सेंसेक्स 415 अंक बढ़कर 71,770 पर खुला, निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी
बिजनेस​

सेंसेक्स 415 अंक बढ़कर 71,770 पर खुला, निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी

117 Views

शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (9 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 415 अंक की बढ़त के साथ 71,770 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी रही, यह 21,653 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है । सोनी के जी एंटरटेनमेंट के साथ अपनी इंडियन यूनिट के विलय समझौते को कैंसिल करने की खबरों के बाद आज जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 10% की गिरावट देखने को मिल रही है। इसका शेयर आज सुबह 9:30 बजे 27.30 रुपए (9.81%) की गिरावट के साथ 250.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है । ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है । IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 45 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹315-₹331 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,895 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,635 इन्वेस्ट करने होंगे । एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को कच्चा तेल 73 डॉलर तक फिसल गया, उसके बाद रिकवर भी हुआ, फिलहाल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17% चढ़कर 76.44 डॉलर प्रति बैरल पर हैं। जबकि WTI क्रूड 0.3% तक चढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल पर है । इससे पहले कल यानी 8 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 670 अंक की गिरावट के साथ 71,355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 197 अंक की गिरावट रही, यह 21,513 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *