यूपी सीटेट का पेपर आउट करने वाला अजीत को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

यूपी सीटेट का पेपर आउट करने वाला अजीत को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

48 Views

उत्तर प्रदेश सीटेट का पेपर आउट कराने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य अजीत प्रताप को मेरठ एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एसटीएफ ने कंकरखेड़ा से की है। गिरफ्तार अजीत ने बताया कि उसने यूपी सीटेट का पेपर आउट किया था। आउट पेपर उसने बागपत और हरियाणा के युवकों से लिया था। पुलिस आरोपी से दूसरे साथियों के नाम भी पूछ रही है। उसका मोबाइल खंगाल रही है, ताकि गिरोह के दूसरे लोगों को भी पकड़ सके।

गिरफ्तार अजीत प्रताप उर्फ बिट्टू गांव खेड़ा इस्लामपुर बड़ौत बागपत का रहने वाला है। उसके पिता का नाम श्यामलाल है। उसकी गिरफ्तारी खिर्वा रोड फ्लाई ओवर कंकरखेड़ा बाईपास के पास से की गई है। पूछताछ में अजीत ने बताया कि उसने सुमित पुत्र सोहनपाल जो थाना छपरौली बागपत और विनय दहिया जो नाहरा थाना मतलोडडा सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है इनसे पेपर लिया था। पेपर लेकर उसने सोमबीर पुत्र मदनलाल खड़वाली थाना सदर थाना रोहतक हरियाणा को दिया था।

पेपर आउट मामले में एसटीएफ सोमवीर, धर्मेंद्र मलिक, मनीष मलिक उर्फ मोनू, रवि पवार उर्फ बंटी और महक सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *