किसानों का आंदोलन 31वें दिन भी जारी है. किसान दिल्ली की सर्द मौसम में डटे हुए हैं. सरकार लगातार किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. मगर अबतक किसानो ने सरकार की बात मानने के बजाय कृषि कानूनों को खत्म करने पर अड़े हैं. एक दिन पहले पीएम की किसान पंचायत के बाद आज किसान संगठन बैठक कर रहे हैं. उसके साथ-साथ किसानों का हल्ला बोल भी जारी है. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर न आज ट्रैफिक ठप्प कर दिया. काफी देर तक वहां जाम लगा रहा. जाम में एंबुलेंस भी फंस गया, जिसे पुलिस ने बडी मुश्किल से बाहर निकाला. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ ।।
70 Views