“श्रीराम” पहुंचे भगवतपुरा, किया जाटव के घर भोजन
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

“श्रीराम” पहुंचे भगवतपुरा, किया जाटव के घर भोजन

5,549 Views
  • मेरठ हापुड़ लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी हैं अरुण गोविल
  • जमीन पर बैठकर अरुण गोविल ने लिया भोजन का आनंद
  • पूरी टीम के साथ नीतू जाटव के घर पहुंचे थे अरुण गोविल
  • सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने ढोल बजाकर माहौल किया राममय
  • “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे…” गाते हुए महिलाओं ने बनाया भोजन
  • सजा दो घर को गुलशन सा मेरे प्रभु राम आए हैं..गीत ने शमा बांधा

विस्तार से देखिये 👇

वह युग और था जब भगवान श्री राम ने शबरी के बेर खाये थे। युग बदला और फिर दृश्य भी। धारावाहिक रामायण में श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने आज मेरठ के भगवतपुरा में नीतू जाटव के घर भोजन किया। यहां इलाके को पूरी तरह से सजाया गया था। और पीछे गीत बज रहा था, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे..राम आयेंगे। अरुण गोविल ने अपनी टीम के साथ जमीन पर बैठकर भोजन का लुफ्त लिया। इसके बाद पास ही स्थित भाजपा पार्षद अरुण मचल के घर पहुंचे और जलपान किया।

भगवतपुरा में जाटव परिवार में भोजन का आनंद लेते अरुण गोविल। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
भगवतपुरा में जाटव परिवार में भोजन का आनंद लेते अरुण गोविल। फोटो : फर्स्ट बाइट.टीवी

इस मौके का मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी खूब आनंद लिया..वह भी गले में ढोल लाकर राममय माहौल के साक्षी बन गये। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर,  संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, कमल दत्त शर्मा, जयकरण गुप्ता, मनोज पोशवाल आदि भी मौजूद थे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *