मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या

37 Views

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई है। मरने वालों में पति पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे शामिल हैं। कुछ समय पूर्व ही यह परिवार यहां आया था। पुलिस का कहना है कि जिस तरह बाहर का दरवाजा बंद किया गया था,माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में कोई खास जानकार व्यक्ति ही शामिल है। हत्यारों तक पहुंचने के लिये पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है। एसएसपी डा.विपिन टाडा ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।

विस्तार से देखिये 👇

मरने वालों में नईम, उसकी पत्नी आसमा और तीन बच्चे शामिल हैं। पड़ोसियों के मुताबिक ये सभी बुधवार की शाम से ही लापता थे। आज शाम शक होने पर जब छत के रास्ते जाकर देखा गया तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक भारी वस्तु मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। पति पत्नी के शव घर के भीतर ही जबकि बच्चों की लाशों को बैड के बाक्स में छिपाया गया था।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। एक पुलिस टीम घर की तलाशी ले रही है। लोग और मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है। पड़ोसियों ने बताया कि कल से पूरा परिवार गायब था। किसी ने इन्हें नहीं देखा। आज लाश मिलने की बात सामने आई है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/