मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी मामले ने तूल पकड़ा
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी मामले ने तूल पकड़ा

45 Views
  • भ्रमण पर पहुंचे संजीव बालियान का हुआ था विरोध
  • युवकों ने काले कपड़े दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये
  • पुलिस ने युवकों को हटाने का किया था प्रयास
  • वायरल वीडियो में गाली गलौच भी सुनी गई
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
  • नामजद चीनू पूर्व विधायक का बताया जा रहा है खास 

सरधना के गांव कपसाड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को काले झंडे व नारेबाजी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने आज अपनी तरफ से ही ग्राम खेड़ा निवासी चीनू को नामजद करते हुए करीब पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिये जाने की सूचना है लेकिन थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं इस रिपोर्ट का विरोध करते हुए कपसाड़ में ग्रामीणों की पंचायत हुई। पंचायत में मुकदमा वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। जिस युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है वह पूर्व विधायक संगीत सोम का समर्थक बताया गया है। कुल मिलाकर भाजपा में ही इस प्रकरण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यह दूसरा मामला है जब भाजपा दो बड़े धड़े में बंटती नजर आ रही है। इससे पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सचिन के तबादले को लेकर भी ऐसे ही हालात पैदा हुए थे। पूर्व विधायक संगीत सोम के समर्थक डा. सचिन का विरोध कर रहे थे, इसके चलते डाक्टर का खरखौदा स्थानान्तरण भी कर दिया गया था। वहीं सोम समर्थक यह आरोप खुले आम लगाते नजर आये कि डा. सचिन को केंद्रीय मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। इसे लेकर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर कई दिन धरना प्रदर्शन चलता रहा था।

अब बीते दिवस भाजपा के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कपसाड़ गांव पहुंचे थे। यहां बड़ी संख्या में युुवकों ने संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले कपड़े दिखाये थे। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। इस मौके की वायरल वीडियो में युवक गाली गलौच करते भी सुने जा रहे हैं। पुलिस उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश करती नजर आ रही है लेकिन युवा बेकाबू थे। केंद्रीय मंत्री को काले कपड़े दिखाने व मुर्दाबाद के नारे लगाने का मामला पार्टी हाई कमान तक पहुंच गया है। सूत्रों का कहना है कि संजीव बालियान ने भी इस पर नाराजगी जताई है।

(संजीव बालियान का विरोध करते युवा 👇)

इसका असर आज यह हुआ कि उप निरीक्षक रामजीत सिंह की तरफ से सरधना थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। रिपोर्ट में ग्राम खेड़ा निवासी चीनू पुत्र जसवीर को नामजद किया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में दस से पंद्रह लोगों को अज्ञात बताया गया है।  रिपोर्ट में लिखा गया है कि 26 मार्च को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ग्राम कपसाड़ भमौरी व अकलपुरा में कार्यक्रम था। साढ़े पांच बजे अकलपुरा जाने वाले रास्ते में चीनू आदि ने मार्ग अवरूद्ध कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस से चीनू ने गाली गलौच की, अभ्रदता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। उधर से गुजरते डा संजीव बालियान के काफिले को ये लोग  काले कपड़े दिखाते हुए भाग गये।

दबाव में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के विरोध में ग्राम खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पंचायत की। पंचायत में चीनू आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज पर कड़ी नाराजगी जताई गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि रिपोर्ट वापस न लेने और किसी की गिरफ्तारी होने की स्थिति में पुलिस प्रशासन आंदोलन का सामना करने के लिये तैयार रहे।  इस पंचायत में राजपूत उत्थान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोम भी पंचायत में मौजूद थे।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *