मेरठ में रेशम कारोबारी के घर डाका, पचास लाख का माल लूटा
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ में रेशम कारोबारी के घर डाका, पचास लाख का माल लूटा

48 Views
  • मेरठ में रेशम कारोबारी के घर डाका,
  • बदमाशों ने करीब पचास लाख का माल लूटा
  • करीमनगर में रेशम कारोबारी का घर बनाया निशाना
  • ढाई घंटे तक बदमाशों ने घर में बरपाया आतंक
  • डीवीआर भी साथ ले गये डकैत
  • बदमाशों की संख्या दस तक बताई गई
  • मेरठ में एकाएक आई अपराधिक घटनाओं में तेजी

मेरठ में रेशम कारोबारी के घर में बदमाशों ने डकैती डालते हुए नकदी व जेवरात लूट लिये। लूटे गये माल की कीमत करीब पचास लाख रुपये बताई जा रही है हालांकि इसका खुलासा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ही हो पायेगा। हथियारों के बल पर परिजनों को बंधक बनाते हुए बदमाश वहां करीब ढाई घंटे तक रहे। जाते हुए बदमाश पहचान न होने के लिये वहां लगे सीसीटीवी की डीवीआर  भी साथ ले गये। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचित किया तो परिवार के बच्चों व सभी को एक एक कर मार दिया जायेगा।

रेशम कारोबारी के घर डकैती की सूचना पाते ही पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंच गये। यह वारदात मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के करीमनगर में बुधवार की रात करीब 11 बजे हुई। बदमाश बाइक से वहां पहुंचे थे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *