रोडवेज प्रबंधक कार्यालय स्टाफ समेत कर दिया सील   
उत्तर प्रदेश मेरठ

रोडवेज प्रबंधक कार्यालय स्टाफ समेत कर दिया सील   

83 Views
  • क्षेत्रीय कार्यालय पर गृहकर का 29 करोड़ से ज्यादा बकाया
  • गृहकर से मुक्त है रोडवेज कार्यालय -स्टाफ
  • सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में हुआ पालन 
  • जोनल अफसर का दावा-स्टाफ अपनी इच्छा से भीतर बंद  हुआ
  • स्टाफ ने पूछा-अपनी इच्छा से भला कौन होता है बंद

नगर निगम ने आज रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय को सील कर दिया। 29 करोड़ रुपये का गृहकर बकाया होने पर यह कार्यवाही की गई है। गंभीर तथ्य यह भी है कि भीतर से अधिकारी व स्टाफ को भी बाहर निकलने का मौका नहीं दिया गया। वहीं नगर निगम के जोनल अफसर ने दावा किया कि भीतर स्टाफ अपनी मर्जी से बंद है। स्टाफ ने इसका खंडन करते हुए सवाल किया कि अपनी मर्जी से भला कौन बंद होना चाहेगा।

स्टाफ का यह भी कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय का एक आदेश है कि ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन सभी टैक्स से मुक्त है। फिर भी नगर निगम ने कार्यालय को सील कर दिया। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र में वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। बताया कि केंद्र सरकार के विभागों से स्थानीय नगर निकायों को संपत्ति कर के स्थान पर सेवा प्रभार सर्विस चार्जेज वसूलने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।

विस्तार से देखिये 👇

इस क्रम में सोहराब गेट बस डिपो नियमित रूप से संपत्ति कर निगम में जमा कर रहा है। लिहाजा 29 करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान किया जाये।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *