पुलिस भर्ती पेपर लीक का मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा गिरफ्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक इस मामले में गुरुग्राम से नेचर वैली रिसॉर्ट के मालिक सतीश धनकड़ समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। मेरठ एसटीएफ राजीव नयन को दो अप्रैल को नोएडा से गिरफ्तार कर कंकरखेड़ा थाने लाई है। राजीव रीवा के महादेव शिव शक्ति रिसॉर्ट में 300 कैंडिडेट्स को एक साथ बैठाकर पुलिस का पेपर पढ़वाया था। प्रत्येक अभ्यर्थी से सात सात लाख रुपये वसूले गये थे। राजीव पहले भी NHM घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है।
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा- 2023 के पेपर लीक की घटना के मुख्य अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक क़ानून व्यवस्था उ0प्र0/एसटीएफ, श्री अमिताभ यश की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/KOknENav16
— UP POLICE (@Uppolice) April 3, 2024
राजीव नयन मूल रूप से प्रयागराज के थाना मेजा के अमोरा गांव का निवासी है। इन दिनों भरत नगर जेके रोड भोपाल में रहता है। उसके खिलाफ मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज है। राजीव ने भोपाल से इंजीनियरिंग की है। इसके बाद उसने जॉब नहीं किया और करियर एंड प्लेसमेंट कंसलटेंसी का ऑफिस खोल लिया। करियर कंसल्टेंट बनकर वह युवाओं के बीच बैठता था। उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता आ रहा था।
इस आरोप में अभी तक पुलिस गुरुग्राम स्थित नेचर वैली रिसार्ट के मालिक सतीश धनकड़ को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा अभिषेक शुक्ला, शिवम गिरी, रोहित पांडेय व शुभम मंडल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
पेपर लीक को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लखनऊ व प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध को देखते हुए ही यूपी पुलिस भर्ती पेपर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। योगी आदित्यनाथ ने छह माह में दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही पेपर लीक कांड में सलिप्त अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की बात कही थी।
#यूपीपुलिसभर्तीपेपर, #यूपीपुलिसभर्तीपेपरलीक,
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/