राजनाथ सिंह 24 करोड़ के मालिक लेकिन न कार है और न ही साइकिल
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

राजनाथ सिंह 24 करोड़ के मालिक लेकिन न कार है और न ही साइकिल

114 Views
  • राहुल गांधी बीस करोड़ के मालिक लेकिन घर भी नहीं
  • राजनाथ सिंह की संपत्ति में पांच साल में कोई इजाफा नहीं
  • 60 ग्राम सोना पांच साल पहले भी था, आज भी है वही
  • लखनऊ राजधानी से 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे
  • रायबरेली से राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल किया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुल 41 प्रत्याशियों ने जबकि मोहलाल गंज में 21 प्रत्याशियों ने आपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। लखनऊ सीट पर जहां बसपा के सरवर मलिक घोषित रूप से सबसे अमीर प्रत्याशी हैं तो हलफनामे के मुताबिक देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पास कार तो दूर स्कूटर या बाइक भी नहीं हैं। वह करीब 24 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और पिछले पांच साल में उसमें कोई इजाफा भी नहीं हुआ है। वहीं राजबरेली से चुनाव मैदान में उतरे राहुल गांधी के पास करीब बीस करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास तो घर और कार भी नहीं हैं।

रायबरेली में नाकांकन के दौरान दिये गये हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी ने 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है। इसमें 4 करोड़ 33 लाख 60 हजार 519 रुपये के शेयर और 3 करोड़ 81 लाख 33 हजा33 हजार 572 रुपये के म्यूचुअल फंड, 26 लाख 25 हजार 157 रुपये बैंक बैलेंस और 15 लाख 21 हजार 740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड शामिल हैं। इसके अलावा 11 करोड़ 15 लाख 2 हजार 598 रुपये की मौजूदा बाजार की कीमत की अचल संपत्ति होने की भी जानकारी राहुल गांधी ने दी है।  जिसमें से 9 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये की संपत्ति उन्होंने खुद खरीदी है, जबकि 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 598 रुपये की विरासत में मिली संपत्ति भी शामिल है।

लखनऊ में सपा ने आखिरी दिन डॉ. आशुतोष वर्मा को भी नामांकन करवाया है। ऐसा रविदास मेहरोत्रा का नामांकन खारिज होने की आशंका के चलते एहतियातन किया गया है। यानी सपा की तरफ से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। रविदास की आशंका के पीछे सरकारी देय का भुगतान करते हुए रसीद हासिल न करना और नामांकन पत्र दाखिल करते समय हलफनामे में कुछ गड़बड़ियां छूट जाना शामिल है।

पार्टी का मानना है कि यदि नामांकन खारिज हो जाता है तो गुजरात के सूरत जैसी हालत बन सकते हैं और चुनाव से पहले ही भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल विजयी घोषित कर दिए जाते। ऐसे में एक और प्रत्याशी को उतारकर सपा सुप्रीमो ने राजनीतिक कदम उठाया है।

जहां तक बात देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की है तो हलफनामे के मुताबिक पिछले पांच साल में उन्होंने नई संपत्ति नहीं बनाई है। 2014 के मुकाबले राजनाथ सिंह की अचल संपत्ति बढ़ने की बजाय कम हो रही हैं। 2014 में उनके पास 60 ग्राम सोना था, आज भी उतना ही है। 2014 के हलफनामे में राजनाथ सिंह की अचल संपत्ति करीब 24 करोड़ रुपए की थी। पिछले 10 साल में उन्होंने एक भी वाहन नहीं खरीदा है। उनके पास कार तो दूर कोई स्कूटर या मोटर साइकिल तक नहीं है। साइंस पोस्ट ग्रेजुएट और फिजिक्स के लेक्चरर रहे राजनाथ के पास दो असलहे हैं। एक .32 कैलीबर की पिस्तौल और दूसरी बंदूक है। राजनाथ की संपत्ति में पिछले 10 साल में इजाफा नहीं हुआ है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *