PUBG Mobile की वापसी भारत में हो रही है इस बात की तो जानकारी आपको होगी. लेकिन कब? लगातार ये चर्चा चल रही है कि भारत में PUBG MOBILE INDIA कब आएगा.PUBG Mobile India भारत में साउथ कोरियन कंपनी Pubg Corporation लेकर आ रही है जो Krafton Inc के तहत आती है. हाल ही में PUBG MOBILE INDIA की ऑफिशियल वेबसाइट भी लाइव कर दी गई है .Pubgmobile.in वेबसाइट पर PUBG MOBILE INDIA कमिंग सून का बड़ा बैनर लगा है. यहाँ पबजी वाला लेवल 5 हेलमेट है और एनिमिटेड दिया है. चूँकि दिवाली पर ही पबजी ने भारत वापसी का ऐलान किया था ।बताया जा रहा है कि कि इसी वेबसाइट पर शुक्रवार को कुछ समय के लिए PUBG MOBILE INDIA का APK वर्जन जारी किया गया था. लेकिन यूज़र्स को इसे डाउनलोड करने में समस्या आई. ये वेबसाइट कंपनी की तरफ़ से ही बनाई गई है या नहीं अभी ये भी साफ़ नहीं है । अब कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सरकार पबजी को फिर से भारत में लॉन्च करने को लेकर श्योर नहीं है. यानी सरकार अभी एक बार फिर से PUBG INDIA को भारत में लॉन्च करने की इजाज़त इतनी जल्दी देने वाली नहीं है ।।
112 Views