प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया,3000 से अधिक एक्जीबिटर्स शामिल
बिजनेस​

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया,3000 से अधिक एक्जीबिटर्स शामिल

117 Views

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, यानी 26 फरवरी को, देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जिस तरह से करघा धागों को एक साथ जोड़ता है, यह कार्यक्रम भारत और दुनिया के धागों को जोड़ रहा है । आज 100 से अधिक देशों के 3000 से अधिक एक्जीबिटर्स, 3,000 बायर्स और 40,000 ट्रेड विजिटर्स इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक साथ आए हैं। यह कार्यक्रम टेक्सटाइल इकोसिस्टम के मेंबर्स को आपस में मिलाने और अपने विचार शेयर करने का एक मंच बन गया है। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने एग्जीबिशन देखा और एक्जीबिटर्स के साथ बातचीत की । भारत ने अगले 25 सालों में विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है। गरीब, युवा, किसान और महिलाएं विकसित देश के 4 प्रमुख स्तंभ हैं और भारत का कपड़ा क्षेत्र इन चारों से जुड़ा है। इसलिए भारत टेक्स के आयोजन का महत्व बहुत बढ़ जाता है। विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए हम बहुत विस्तृत दायरे में काम कर रहे हैं । प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 में भारत के टैक्सटाइल मार्केट का वैल्यूएशन 7 लाख करोड़ रुपए से भी कम था, जो आज 12 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। पिछले 10 सालों के दौरान फैब्रिक और अपैरल के प्रोडेक्शन में 25% की वृद्धि हुई है। सरकार टेक्सटाइल सेक्टर के क्वालिटी कंट्रोल पर फोकस्ड है । PM मोदी ने कहा- हमने कारीगरों और बाजार के बीच की दूरी कम की है। देश में डायरेक्ट सेल, प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले समय में देश के अलग-अलग राज्यों में 7 PM मित्र पार्क बनाए जाएंगे, यह योजना आपके लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आएगी ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में स्केल के साथ-साथ हम इस सेक्टर में स्किल पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) का नेटवर्क देश के 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है। आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी इन संस्थानों से जोड़ा जा रहा है । आज भारत दुनिया में कपास, जूट और रेशम के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। लाखों किसान इस काम में लगे हुए हैं। सरकार लाखों कपास किसानों को सपोर्ट कर रही है, उनसे लाखों क्विंटल कपास खरीद रही है। सरकार के जरिए शुरू की गई कस्तूरी कपास भारत की अपनी पहचान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होने जा रही है ।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,’भारत टेक्स 2024, ट्रेड, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का महासंगम है। यह भारत को एक आकर्षक निवेश और सोर्सिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करती है। कश्मीर की पश्मीना शॉल हो या उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी, आज भारत सिर्फ वोकल फॉर लोकल नहीं बल्कि लोकल को ग्लोबल बनाने में एक वैश्विक मंच पर आया है । टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी रचना शाह ने बताया कि भारत टेक्स 2024′ का एग्जीबिशन 22 लाख वर्ग फुट के एरिया में फैला हुआ है। यह इंटरनेशनल ऑडियंस के सामने ब्रांड इंडिया को प्रेजेंट करने का हमारा प्रयास है, जो कपड़ों के क्षेत्र में हमारी पूरी ताकत को प्रदर्शित करेगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *