हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं भूमि, कहा- ‘अब है सांवली लड़कियों का जमाना’
मनोरंजन

हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं भूमि, कहा- ‘अब है सांवली लड़कियों का जमाना’

284 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूम‍ि पेडनेकर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘भक्षक’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. भूमि की अबतक की फिल्मी जर्नी की बात की जाए तो बड़े पर्दे से ott प्लेटफॉर्म पर भूमि ने बड़ी ही बखूबी से अपनी दमदार एक्टिंग से दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर अपनी जगह बनाई है. लेकिन अब एक्ट्रेस हॉलीवुड में भी अपना सिक्का आजमाना चाहती है. एक्ट्रेस ने अपनी इस इच्छा का बारे मे हालही में अपने एक मीडिया इंरव्यू मे बात की है । एक न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में भूमि ने ऐसे मुद्दे पर बात की जिसके बारे में सोचना कुछ साल पहले तक बॉलीवुड के एक्टर्स के लिए करीब करीब नामुमकिन था. एक्ट्रेस ने अपने इस इंटरव्यू में कहा है कि हॉलीवुड में अब सांवली लड़कियों का करियर आसमान छू रहा है. ये उन सभी एक्टर्स के लिए एक सुनहरा मौका है जो कि कभी अपने वीटिश कलर टोन की वजह से खुद को रोका करते थे,  क्योंकि अब समय और लोगों के विचारों में काफी बदलाव आया है. अब लोगों में अलग-अलग कल्चर को लेकर एक्सेप्टेंस बढ़ गयी है । हॉलीवुड में एक्टर्स के करियर को लेकर इसलिए भी रास्ते खुल गए हैं क्योंकि अब बॉलीवुड और ott प्लेटफॉर्म्स पर भी सिमिलर कंटेंट पर काम किया जा रहा है. भूमि ने Netflix फिल्म ‘ONEDAY’ की एक्ट्रेस ‘अंबिका मोड’ को कोट करते हुए कहा कि ‘ब्राउन गर्ल्स’ के चमचमाते हॉलीवुड करियर को देख कर वाकई खुशी होती. वन डे में भारतीय मूल की इस एक्ट्रेस ने बखूबी लीड रोल प्ले किया है और उनकी मेहनत तब रंग लाई जब बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड व्यूवर्स को भी उनका काम पसंद आने लगा । इसी के साथ भूमि ने हॉलीवुड डायरेक्टर्स को हिंट देते हुए कहा कि अगर कभी उनके सामने कोई हॉलीवुड ऑफर आता है तो वो इस तरह का क्रिएटिव रोल करना चाहेंगी जिसमें उन्हें काम कर के खुशी मिलेगी. एक्ट्रेस ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें प्राउड फील होता है कि वो अपने देश को अपने अच्छे काम के माध्यम से रिप्रेजेंट करती हैं और आगे भी उनकी कोशिश यही रहेगी. अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अब फ्यूचर में वो वेस्ट में अपने काम को प्रेजेंट करना चाहती हैं । बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस वक्त हॉलीवुड में अपने बेहतरीन काम से तहलका मचा रही हैं. प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और साथ ही वो अपने नए प्रोजेक्टेस को लेकर भी फैंस को अप्डेट्स देती रहती हैं. प्रियंका के अलावा बॉलीवुड की कई और एक्ट्रेस ऐसी हैं जो कि हॉलीवुड मे अपना हाथ आजमा चुकी हैं, जैसे कि शबाना आजमी, डिंपल कपाड़िया, तब्बू, ऐश्वर्या राय बच्चन, दिशा पटानी, दीपिका पादुकोण आदि ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *