पोर्शे एक्सीडेंट में भारी फजीयत के बाद पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
BREAKING महाराष्ट्र मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

पोर्शे एक्सीडेंट में भारी फजीयत के बाद पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

1,354 Views
  • पुणे में बिल्डर के बेटे ने दो लोगों को पोर्शे से उड़ाया
  • नशे में था  बिल्डर का बेटा,पुलिस ने दी क्लीन चिट
  • कोर्ट ने भी सशर्त 15 घंटे में दे दी जमानत
  • शर्त में तीन सौ शब्दों का निबंध लिखना भी शामिल
  • सोशल मीडिया पर इसे लेकर उठ रहे थे बराबर सवाल 

सोशल मीडिया पर भारी फजीयत के बाद पुणे एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को आज गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा जिस पब में नाबालिग ने शराब पी थी, उसके मालिक व प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। नामी बिल्डर विशाल अग्रवाल के बेटे ने अपने पोर्शे कार से दो लोगों को उस वक्त उड़ा दिया था जब वह पब में 12वीं की परीक्षा पास करने की खुशी में पार्टी कर लौट रहा था। वह शराब के नशे में करीब दो सौ किलीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार चला रहा था।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश की कि जेब में पैसा होना चाहिये, फिर कुछ भी किया जा सकता है। नामी अरबपति बिल्डर का बेटा नशे में था, वह तभी पब से पी कर निकला था लेकिन पुलिस ने जो रिपोर्ट दी उसमें नशे का कोई उल्लेख नहीं किया। जुवेनाइल बोर्ड ने  (कोर्ट) उसे सशर्त जमानत दे दी। जो शर्त लगायी गयी उनमें सड़क हादसों के प्रभाव व समाधान पर तीन सौ शब्दों में निबंध लिखना, नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्सक से इलाज करा कर रिपोर्ट देना, जुवेनाइल बोर्ड ने पंद्रह दिन ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने की शर्त रखी है।

इन शर्तों व पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल उठने के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा जिस पब में नाबालिग ने शराब पी थी, उसके मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, पुणे में 19 मई को बिल्डर के नाबालिग बेटे ने अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार दो युवक-युवती को उड़ा दिया था। इस हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी।

https://x.com/DrKumarVishwas/status/1792766902332244049

गंभीर बात यह भी है कि आरोपी के पिता ने इलेक्ट्रिक लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान पोर्शे कार मार्च में बेंगलुरु से खरीदी थी। डीलर ने टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन के बाद यह कार विशाल को सौंप दी, लेकिन जरूरी फीस नहीं देने के कारण उसका कम्पलीट रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था। भारत में इस कार की कीमत 1.61 करोड़ से लेकर 2.44 करोड़ रुपए है। कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। एयरबैग खुलने के कारण आरोपी भाग नहीं सका जबकि उसका दोस्त मौका पाकर भाग निकला। भीड़ ने बिल्डर के बेटे को पकड़कर पीट दिया ता।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *