गंभीर हो चुकी हैं कैंसर बीमारी, इस तरह करें बचाव,केएमसी में जागरूक कार्यक्रम
- केएमसी कैंसर हॅास्पिटल में जागरुक कार्यक्रम
- तंबाकू के सेवन से लाखों लोग हो रहे हैं बीमार
- इस गंभीर बीमारी से मौत के मुंह में समा रहे लोग
- केएमसी में उपचार की बेहतर व्यवस्था है-डॅा.सुनील गुप्ता
- धुम्रपान का त्याग तुरंत करना बेहतर-डॅा. अंशुल बंसल
- तंबाकू के कारण अन्य इलाज करना भी मुश्किल-डा. तनय गर्ग
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज केएससी कैंटर हास्पिटल में जन जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हास्पिटल के मुख्य चिकित्सक डा. सुनील गुप्ता ने कहा कि तंबाकू के सेवन से लाखों लोग न सिर्फ कई गंभीर बिमारियों का शिकार हो जाते हैं बल्कि मौत के मुंह में भी समा जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिये सरकार के साथ साथ आमजन को भी आगे आना चाहिये। कैंसर की रोकथाम व उपचार के लिये केएमसी हास्पिटल में तमाम अत्याधुनिक मशीने व अनुभवी चिकित्सकों की टीम मौजूद है।
विस्तार से देखिये 👇
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/