बागपत में चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड़ रुपये कार से मिले,दो हिरासत में
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बागपत जिला प्रशासन ने चेकिंग के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये कार से बरामद किये हैं। इस राशि को सीज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के साथ आयकर विभाग इतनी बड़ी राशि बरामद होने से संबंधित जांच पड़ताल कर रही है। ऊंचा गांव शामली निवासी व्यक्ति का कहना है कि यह राशि संपत्ति बेचने की है। हालांकि वह इसके कोई कागज नहीं दिखा पाया।
जिस व्यक्ति से यह राशि बरामद की गई है नह उंचा गांव जिला शामली निवासी अनिल है। दरअसल, हाल ही में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी है। इस अवधि में पचास हजार से ज्यादा रूपये इधर से उधर नहीं ले जाये जा सकते हैं। अगर ले भी जाते हैं तो उसका पूरा ब्यौरा होना चाहिये।
अभी आचार संहिता लागू हुए 72 घंटे भी नहीं हुए थे कि बागपत में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाली निवाड़ा चेक पोस्ट पर एक कार के चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड़ रुपये बरामद कर लिये। यह राशि अनिल से बरामद की गई है जबकि दूसरा उसका ड्राइवर है।
पुलिस व इनकम टैक्स की पूछताछ में अनिल कुमार ने बताया कि उसने अपनी फैक्ट्री बेची है, बरामद नकदी उसी का भुगतान है। पुलिस पता लगा रही है कि कहीं इतनी मोटी रकम चुनाव में इस्तेमाल के लिये तो नहीं ले जायी जा रही थी। अनिल कुमार दिल्ली में डेयरी संचालक है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/