अब सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने कहा- न्याय न मिला तो कर लूंगी आत्महत्या
112 Views
-
पीड़िता ने अब खुद एसएसपी का दरवाजा खटखटाया
-
परीक्षितगढ़ खजूरी गांव का है मामला
-
युवती अब हो गयी है प्रेग्नेंट
-
धर्म परिवर्तन कराने का भी लगाया आरोप
-
गांव के ही निवासी हैं सभी आरोपी
-
दिनेश खटीक भी न्याय दिलाने को कर चुके प्रयास
-
अब दो दिन में कार्रवाई का मिला आश्वासन
-
कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी
परीक्षितगढ़ खजूरी की एक युवती ने परिजनों संग ऑफिस पहुंचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। युवती का कहना है कि पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है, इससे वह तीन माह का प्रेग्नेट भी हो गयी है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इन लोगों ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या के लिये बाध्य होंगे। एसएसपी ने दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। परीक्षितगढ़ के सामूहिक रेप का यह वही मामला है जिसमें राज्यमंत्री दिनेश खटीक को एसएसपी ऑफिस आना पड़ा था। यहां आने का नतीजा तो कोई नहीं निकला, अलबत्ता दोनों के बीच बेरुखी व तलखी जरूर नजर आयी थी।
पीड़िता व परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती का डरा धमका का धर्म परिवर्तन भी कर लिया गया है। नाम भी अब जैनब रख दिया गया है। जेई गांव के इन पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस कप्तान आफिस पहुंचे इन लोगों ने यह कहा