अब न्यू अंबिका ज्वैलर्स में सुरंग बनाकर माल साफ किया, विरोध में बाजार बंद
दरअसल, नौचंदी थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी पीयूष गर्ग का नंदन सिनेमा के सामने न्यू अंबिका ज्वैलर्स नाम से शोरूम है। उन्होने बताया कि जब उन्होने सुबह दुकान खोली तो पाया कि गहरी सुरंग शाॅप में बनाई गयी है, सारे कांउन्टर खुले पड़े हैं। इतना ही नहीं शोरूम में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसे देख पीयूष के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने शोरूम में आगे बढ़े बिना फिर से शटर बंद कर दिया और घटना की जानकारी तमाम व्यापारियों को दी। जिसके बाद मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी विजय आनंद अग्रवाल तमाम व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के आने तक व्यापारियों ने हंगामा कर दिया व शोरूम के बाहर ही धरने पर बैठ गये। सूचना पाकर मौके पर सीओ कैंट पूनम सिरोही और इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह पहुंचे। इस दोरान व्यापारियों ने पुलिस गौ बेक के नारे लगाने शरू कर दिये। कहा कि शोरूम का दरवाज़ा बड़े पुलिस अधिकारी के आने पर ही खुेलेगा। अभी चोरी हुए सामान का भी आंकलन नहीं हुआ है।
संयुक्त व्यापार संघ नेता दलजीत सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी होने के बावजूद एसपी सिटी डेढ़ घंटे बाद पहुंचे। मेरठ पुलिस वर्तमान में उगाही में लगी हुई है। ट्रैफिक पुलिस तो खुले आम वसूली कर रही है। वहीं एसपी सिटी पीयूष सिंह पर विनीत शारदा बरस पड़े। कहा कि शहर में जिस तरह से चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उस पर तुरंत एक्शन लिया जाये। ये योगी सरकार है जिसने बड़े बड़े माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया है फिर हमारे मेरठ में बदमाशों को इतनी छूट कैसे मिल रही है हर रोज़ यहां चोरी और डकैती की घठनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसपर एसपी सिटी नें 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं मौके पर मौजूद बाकि व्यापारियो ने कहा कि बदमाशों ने चोरी करने के लिये ज्वैलरी शोरूम को टारगैट करना शुरू कर दिया है। इससे पहले चोरों ने इसी इलाके में प्रिया ज्वैलर्स में दो बार सुरंग खोदकर चारी की कोशिश की थी। इतना ही नहीं परतरपुर इलाके में दीपक ज्वैलर्स पर इसी तरह सुरंग खोदी गई थी और चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था।