दस दिन में इस्तीफा न दिया तो योगी का भी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा-धमकी
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मुंबई

दस दिन में इस्तीफा न दिया तो योगी का भी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा-धमकी

420 Views
  • मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज
  • मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को दी जानकारी
  • कई बार धमकी मिली चुकी हैं योगी आदित्यनाथ को
  • 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या
  • लारेंस ग्रुप ने ली थी इस हत्या की जिम्मेदारी
  • धमकी देने वाली निकली महिला, गिरफ्तार

एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इस आशय की धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक नंबर से भेजे गये मैसेज से प्राप्त हुई है। धमकी में कहा गया है कि यदि योगी आदित्यनाथ ने दस दिन में अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस की जांच में धमकी देने वाली महिला निकली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम को यह धमकी भरा मैसेज मिलने की जानकारी यूपी पुलिस से साझा की है। हालांकि मुंबई पुलिस का यह भी कहना है कि इस मैसेज को वैरिफाई किया जा रहा है। मुंबई पुलिस पता लगा रही है कि मैसेज कहां से और किसने भेजा था। यह किसी की शरारत है या फिर कुछ और।

दरअसल, इसी 12 अक्टूबर को मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। वह बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे। तभी उन पर गोलियां चलाई गईं। दो गोली सिद्दीकी के पेट और एक सीने पर लगी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है।

बता दें कि इससे पूर्व भी सीएम योगी को कई बार धमकी मिल चुकी है। ज्यादातर मैसेज डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर भेजी गई हैं। कई लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है। सीएम योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक यूनिफॉर्म में रहते हैं। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है। योगी की सुरक्षा पर हर माह एक करोड़ 39 लाख रुपये खर्च होते हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *