लोनी की गुलाब वाटिका में मां बेटे की गला काट कर हत्या
BREAKING उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर

लोनी की गुलाब वाटिका में मां बेटे की गला काट कर हत्या

208 Views

गाजियाबाद में एक मॅा बेटे की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। दोनों के शव मकान की दूसरी मंजिल से बरामद हुए हैं। दोनों का ही गला काट कर हत्या की गई है। अलमारी से नकदी व जेवरात भी गायब होने की बात सामने आयी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

दोहरे हत्याकांड का यह मामला लोनी के गुलाब वाटिका कालोनी की गली नंबर दस में हुआ है। मरने वालों में 65 वर्षीय यशोदा व उनका पुत्र विजेंद्र है।दोनों के शव सुबह खून से लथपथ मिले हैं। परिजनों के मुताबिक दूसरे कमरे की अलमारी से नकदी और जेवरात गायब है। मकान की दूसरी मंजिल पर यह घटना हुई है। जबकि तीसरी मंजिल पर परिवार के बाकी सदस्य सो रहे थे। हत्या की सूचना करीब साढ़े नौ बजे सुबह पुलिस को मिली।

दरअसल, यशोदा देवी पत्नी हरि नारायण परिवार के साथ रहती थी। यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। यशोदा का बेटा बिजेंदर दिव्यांग था। मकान की तीसरी मंजिल पर बिजेंदर का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *