मिशिका व मेरा शहर मेरी पहल ने नवाजा विशिष्ठ महिलाओं को
मेरठ

मिशिका व मेरा शहर मेरी पहल ने नवाजा विशिष्ठ महिलाओं को

Spread the love
153 Views

मिशिका सोसाइटी एवं मेरा शहर मेरी पहल द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी डा.वीके सिंह ने शहर की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आदर्श विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित किया।

विगत 13 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस सम्मान समारोह में पुलिस उपाधीक्षक सुचिता सिंह ,यात्री कर अधिकारी ,परिवहन विभाग, मेरठ प्रीति पांडेय, एन ए एस इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य आभा शर्मा, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य राणा लुबना, आर के इंटरनेशनल स्कूल की  प्रधानाचार्य डॉ स्वीटी सिंह को सम्मानित किया गया।

इनके अलावा पेरा एथलीट फातिमा खातून, गीता सचदेवा, प्राथमिक विद्यालय सरधना बुलबुल चौधरी,एमआईईटी स्कूल शालिनी शर्मा , ज्योतिषी एवं मनोवैज्ञानिक कोमल रस्तोगी , कवियत्री प्रीति पाल ,पैरा-एथलीट, प्रेरणा रोहेला , वित्तीय सलाहकार एवं उद्यमी , ,कथक नृत्यांगना एवं गुरू ,शिवांगी संगीत महाविद्यालय रुचि बलूनी ,सारिका सिंघल योग शिक्षिका, मिशिका के संस्थापक डॉ अमित नागर, उपाध्यक्ष प्रतिश सिंह, सचिव डॉ विभा नागर, संरक्षक समीर कोहली, डॉ अमित कुमार, ज्ञान दीक्षित, ईश्वर चन्द गंभीर, अशोक कुमार,विपुल सिंघल, मोहन लाल वर्मा, चरण सिंह स्वामी, राजीव कुमार, डॉ विनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/