राज्यमंत्री दिनेश खटीक का संगीन आरोप, मवाना पुलिस अवैध खनन कराने में लिप्त
जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि मवाना थाने में पुलिस से हाथापाई करने वाला इशांत खटीक उनका भतीजा है। दिनेश खटीक ने कहा कि गिरफ्तार इशांत खटीक खनन माफिया है और थाना मवाना पुलिस का उसे खुला संरक्षण प्राप्त है। थाना पुलिस की मदद से वह क्षेत्र में अवैध खनन करता आ रहा है। राज्यमंत्री ने एक बार फिर यह आरोप लगा कर यूपी पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है कि मवाना थानाध्यक्ष और वह दरोगा पैसे लेकर अवैध खनन कराते हैं। आपको बता दें कि मवाना व गंगानगर क्षेत्र में अवैध निर्माण व कच्ची कालोनियों की इन दिनों बाढ़ आई हुई है। यहां मिट्टी की जरूरत होती है लिहाजा आसपास के इलाके में जमकर मिट्टी की अवैध खुदाई हो रही है। मेरठ विकास प्राधिकरण व सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का इन माफियाओं को खुला संरक्षण हैं।
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/