राज्यमंत्री दिनेश खटीक का संगीन आरोप, मवाना पुलिस अवैध खनन कराने में लिप्त
BREAKING उत्तर प्रदेश

राज्यमंत्री दिनेश खटीक का संगीन आरोप, मवाना पुलिस अवैध खनन कराने में लिप्त

60 Views

जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि मवाना थाने में पुलिस से हाथापाई करने वाला इशांत खटीक उनका भतीजा है। दिनेश खटीक ने कहा कि गिरफ्तार इशांत खटीक खनन माफिया है और थाना मवाना पुलिस का उसे खुला संरक्षण प्राप्त है। थाना पुलिस की मदद से वह क्षेत्र में अवैध खनन करता आ रहा है। राज्यमंत्री ने एक बार फिर यह आरोप लगा कर यूपी पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है कि मवाना थानाध्यक्ष और वह दरोगा पैसे लेकर अवैध खनन कराते हैं। आपको बता दें कि मवाना व गंगानगर क्षेत्र में अवैध निर्माण व कच्ची कालोनियों की इन दिनों बाढ़ आई हुई है। यहां मिट्टी की जरूरत होती है लिहाजा आसपास के इलाके में जमकर मिट्टी की अवैध खुदाई हो रही है। मेरठ विकास प्राधिकरण व सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का इन माफियाओं को खुला संरक्षण हैं।

दरअसल, मवाना थाने के ग्राम सठला में पुलिस ने अवैध खनन करते जेसीबी मशीन आदि को तो जब्त कर लिया था लेकिन मेरठ की चुस्त पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी। इशांत खटीक सत्ता के नशे में थाने खुद ही पहुंच गया। आरोप है कि वहां उसने दरोगा सतीश आदि से हाथापाई कर दी जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। खटीक होने के कारण इशांत का नाम सीधे सीधे राज्यमंत्री दिनेश खटीक से जोड़ दिया गया। आज एक शोकसभा में मेरठ पहुंचे डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद के समक्ष यह मामला उठा तो राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मीडिया से यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *