मेरठ को रैपिड रेल की दस्तक, साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेन शुरू
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ को रैपिड रेल की दस्तक, साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेन शुरू

51 Views
  • देश की पहली रीजनल रैपिड रेल ट्रैक की लंबाई 82.15 किमी.
  • ट्रैक 68.03 किमी. एलिवेटेड, 14.12 किमी. अंडरग्राउंड
  • पहला स्टेशन दिल्ली का सराय काले खां है
  • इस ट्रैक का आखिरी स्टेशन होगा मेरठ का मोदीपुरम
  •  रैपिड रेल का कुल प्रोजेक्ट 30274 करोड़ रुपए 
  • सुबह छह से रात दस बजे तक होगी उपलब्ध
  • मेरठ साउथ है यूपी की सबसी बड़ी पार्किंग
  • साहिबाबाद स्टेशन के नजदीक ही वैशाली मेट्रो स्टेशन
  • वैशाली से दिल्ली का सफर हो जायेगा शुरू

जो सपना 2025 में पूरा होना है उसकी उपलब्धि भरी बयार का पहला अनुभव आज मेरठवासियों ने किया। दरअसल, रैपिड ट्रेन यानी नमो भारत ट्रेन रविवार की दोपहर दो बजे से मेरठ साउथ से शुरू हो गयी। मेरठ साउथ स्टेशन यानी भूड़बराल से साहिबाबाद तक 42 किलोमीटर का सफर इसने 32 मिनट में पूरा किया। आज रैपिड ट्रेन 155 किलीमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ी। बीते दिवस ही आज से रैपिड ट्रेन मेरठ से आरंभ होने की जानकारी एनसीआरटीसी द्वारा साझा की गई थी।

मेरठ कैंट विधायक  अमित अग्रवाल ने भी लिया रैपिड ट्रेन के सफर का आनंद। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी लिया रैपिड ट्रेन के सफर का आनंद। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

माना जा रहा है कि मेरठ के अंदरूनी हिस्सों को यह ट्रेन 2025 तक  पार कर लेगी। आज इसकी किराया सूची भी जारी कर दी गई है। ये ट्रेन  मेरठ साउथ, ​​मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद होते हुए साहिबाबाद स्टेशन पहुंची। साहिबाबाद स्टेशन के नजदीक ही वैशाली मेट्रो स्टेशन हैं।

मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी आज इस सफर का भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को देश की पहली आरआरटीएस देकर समय रहते अपना वादा पूरा कर दिखाया है। निश्चित रूप से यह मेरठ के लिये बड़ी उपलब्धि है।

विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ के विकास और मेरठवासियों की सुविधा में रैपिड ट्रेन मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी का भी इसके लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है।

यहां से लोग मेट्रो में बैठकर दिल्ली में कहीं भी जा सकते हैं। मेरठ का साउथ स्टेशन शहर का आउटर पॉइंट है। मेरठ शहर के अंदर मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। वह मेरठ साउथ स्टेशन पर आकर नमो भारत ट्रेनों से कनेक्ट हो जाएंगी।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *