मेरठ: एटीएम मशीन से चोरी करने वाला गैंग का पर्दाफाश
- मेरठ पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ा
- राकेश राय और मौहम्मद नाजिम अंसारी
- एटीएम लूटने उत्तराखंड से यूपी आते थे
- एटीएम मशीन में टेम्परिंग करके रुपए चोरी करते थे
- यूट्यूब से एटीएम को टेम्परिंग करना सीखा
- अदालत में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया
मेरठ के चोरो ने एटीएम मशीन भी नहीं छोड़ी। इन चोरों ने भैंसाली बस स्टैंड के पास इंडियन ओवरसीज बैंक में लगे एटीएम मशीन व थाना मेडिकल में इण्डियन ओवरसीज बैंक के एटीएम मशीन में लगे डिस्पेन्सरों के साथ टेम्परिंग कर रुपए चोरी किए थे। रूद्रपुर इन्द्राचौक के रहने वाले दोनो बदमाश राकेश राय और मौहम्मद नाजिम अंसारी को मेरठ स्वाट और सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने यूटयूब से वीडियो देखकर एटीएम मशीन खोलने का तरीका सीखा।
(विस्तार से देखिये 👇)