मेरठ: सिजेंटा कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली बीज, पुलिस ने मारा छापा
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ: सिजेंटा कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली बीज, पुलिस ने मारा छापा

69 Views
  • सिजेंटा कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे थे नकली प्रोडक्ट
  • कंपनी की मैनेजर के साथ मिलकर पुलिस ने मारा छापा
  • 6 महीने से चल रहा है फ्रॉड, अब जाकर हुआ खुलासा
  • किसानों ने बीज की क्वालिटी को लेकर कंपनी में की थी शिकायत
  • किसानों की शिकायत पर कंपनी ने लिया एक्शन
  • छापेमारी में मौके से 8 लाख का सामान बरामद

सिजेंटा कंपनी के नकली बीज के नाम पर व्यक्ति ने किसानो से फरोड कर डाला। जब बीज का स्तेमाल करने पर फसल नहीं उगी तो किसानों ने इसकी शिकायत कंपनी में की। शिकायत पर पुलिस ने कंपनी की मैनेजर भारती शर्मा के साथ मिलकर शास्त्रीनगर में छापा डाला तो धांधलेबाजी का ये सारा मामला सामने आया। छापेमारी में पुलिस ने पाया कि एक घर के अंदर नकली उत्पाद व करेला, गोभी, टमाटर, मिर्च के नकली बीज बनाकर बेचे जा रहे थे।पुलिस ने मौके से आठ लाख रू का नकली सामान बरामद कर लिया है साथ ही पुलकित रस्तोगी नाम के उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है जो कि नकली प्रोडक्ट, कंपनी के नाम पर ऑनलाइन बेच रहा था।

मामले में सिजेंटा कंपनी की मैनेजर भार्ती शर्मा ने बताया कि हमारे पास बीज और कीटनाशक की क्वालिटी को लेकर लगातार किसानों की शिकायतेें आ रही थी। जिसके बाद किसानों के खरीदे हुए बीजों को मंगा कर जांच की तो पता चला की बीज नकली थे, पता चला कंपनी को नकली प्रोडक्ट बेचकर बदमनाम किया जा रहा है। कंपनी ने फ़ौरन मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज की। वहीं पुलिस ने भी देर न करते हुए तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने मौके से सारे रिकाॅर्ड कब्जे ले लिये हैं। जिनसे पता लगाया जा सकेगा कि अब तक कहां कहां ये पुलकित ने नकली बीज बेचकर धांधले बाजी की है। मौके से यह भी पता चला है कि ये सारा फ्रोड 6 महीने से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *