न्यू अंबिका ज्वैलरी मालिक ने फिर दोहराया 12 लाख का माल गया चोरी
- मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की आमसभा
- सुरंग गैंग के खुलासे पर धन्यवाद ज्ञापित
- 12 लाख के माल की हो सकती है पुष्टि
- माल की खरीद फरोख्त की इन्वेंटरी मौजूद
- सोमवार को पुलिस कप्तान से मिलेंगे सर्राफा व्यापारी
- गैंग ने चोरी गए माल की मात्रा काम बतायी है
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की आमसभा में सुरंग गैंग का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार करने पर मेरठ एसएसपी व पुलिस के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभा में मौजूद न्यू अंबिका ज्वैलरी शोरूम के मालिक पीयूष गर्ग ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी दुकान से 12 लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी हुए हैं। डीवीआर व पुस्तकों में दर्ज सभी इन्वेंटरी से इसकी पुष्टि की जा सकती है। इस पर बैठक में इस विषय को लेकर सोमवार को एसएसपी से मुलाकात करने का फैसला लिया गया। मुलाकात के दौरान पिछले दिनों सर्राफा कारोबारियों के साथ हुई घटनाओं के खुलासे की मांग भी की जायेगी।
आमसभा का आयोजन रविवार को मंदिर महादेव , शहर सर्राफा बाजार के प्रांगण में किया गया था। सभा में पीयूष गर्ग ने बताया कि उनका डीवीआर बरामद हो चुका है । अगर अपराधी माल कम बता रहे हैं तो वह सब डीवीआर में रिकॉर्ड है । सुरंग गैंग ने लगभग 12 लाख रुपए की कीमत का नुकसान किया है। सभी प्रकार का खरीद-फरोख्त बिल से होता है। इससे संबंधित सभी इन्वेंटरी पुस्तकों में दर्ज है। लिहाजा सुरंग गैंग द्वारा चोरी गये माल की पुष्टि की जा सकती है।
आमसभा में प्रिया ज्वेलर्स के यहां अगस्त माह में हुई घटना, दीपक ज्वेलर्स रिठानी वालों की घटना, राज ज्वेलर्स शास्त्री नगर की माल की बरामदगी, सदर से जैन ज्वेलर्स की चैन को लेकर भागने वाले को पकड़ने, शहर सर्राफा से विमल जी ज्वेलर्स के यहां हुई चेन चोरी आदि घटनाओं को खोलने के संदर्भ में भी पुलिस कप्तान से बात करने का फैसला लिया गया। एसोसिएशन ने मेरठ पुलिस द्वारा जिस प्रकार से इस केस को खोला है, उसकी सराहना की गई।
आमसभा में मुंबई से आये नासिक इन्फोटेक कंपनी के एक्जीक्यूटिव संजय मुले ने पीपर स्प्रे का प्रदर्शन किया। यह स्प्रे DRDO की लैब द्वारा बनाया गया है। इसे ज्वैलर्स के शोरूम में एक्टिव करने के पश्चात, यदि कोई भी बदमाश किसी भी तरीके से रात में शोरूम में घुस जाता है तो यह उपकरण अपना कार्य आरंभ कर देंगा और अपराधी को बिल्कुल निष्क्रिय कर देगा । उसकी जान नहीं जाएगी लेकिन वह सेंसर के संपर्क में आने के कुछ ही क्षणों में एकदम निष्क्रिय हो जाएगा और शोरूम अथवा सर्राफा व्यापारी की दुकान से उसके माल का नुकसान नहीं हो पाएगा। वर्तमान में इस स्प्रे का प्रयोग कई राज्यों की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कर रही है।
सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,मंत्री संदीप अग्रवाल, राकेश जैन, अनिल जैन(बंटी), अनिल शारदा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य विपिन अग्रवाल, दीपक कंसल, अमित अग्रवाल, हंस कुमार जैन, सुशील रस्तोगी,अनुज गर्ग, निखिल जैन, पियूष गर्ग, अतुल जैन, कोमल वर्मा, उमंग अग्रवाल, वैभव रस्तौगी, अनुराग अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, आनन्द प्रकाश अग्रवाल, राकेश माहेश्वरी, बिहारी लाल माहेश्वरी, प्रिशेन कुमार रस्तौगी,अशोक कुमार दिल्ली वाले, चंद्रमोहन अग्रवाल, मुकेश कुमार सर्राफ, मनोज वर्मा, उमेश मंगा, राकेश कुमार सर्राफ, कन्हैया लाल गर्ग, गोपाल अग्रवाल, आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे। सभा का संचालन महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल ने किया।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
Tweets by home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ