माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से एयरलाइंस समेत कई सेवाएं प्रभावित
BREAKING देश-विदेश मुख्य ख़बर

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से एयरलाइंस समेत कई सेवाएं प्रभावित

73 Views

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार दोपहर एकाएक ही तकनीकी खराबी आ गई। इसका असर दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर पड़ा है। भारत समेत दुनियाभर में एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है इससे फ्लाइट्स या तो लेट हैं या कैंसिल की जा रही हैं।

दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उन्हें समस्या की जानकारी है और कई टीमें इसे सुलझाने में लगी हुई  हैं। इसके कारण का पता लगा लिया है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। ये एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं।

सर्वर डाउन होने का सीधा असर भारत में चार एयरलाइन- इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस पर भी पड़ा है। इनसे जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।

हैदराबाद और बेंगलुरु में ज्यादातर कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात कही जा रही है। सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट हो रहे हैं। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले 2 घंटे तक सिस्टम ऑफ करने को कहा है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *