मेहंदी की रस्म थी आज, युवती ने प्रेमी संग जहर खाया, युवक की मौत
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

मेहंदी की रस्म थी आज, युवती ने प्रेमी संग जहर खाया, युवक की मौत

Spread the love
236 Views

परिजनों की जिद के आगे जब उनकी कुछ नहीं चली तो प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का खतरनाक निर्णय ले लिया। दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे युवक की मौत हो गयी जबकि युवती का बेहद गंभीर हालात में इलाज चल रहा है। आज ही युवती की मेहंदी की रस्म थी और 18 जनवरी को उसकी किसी अन्य से शादी होनी थी।

जहरीले पदार्थ के सेवन से मरने वाले युवक का नाम शिवांक है वह खरखौदा क्षेत्र के अतराड़ा का निवासी था। उसका पास ही दूसरे गांव की युवती से पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही विवाह करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिये तैयार नहीं थे। शिवांक की हार्डवेयर की दुकान है। युवती एक मेडिकल कॉलेज में काम करती है। युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी।

पुलिस के मुताबिक युवती लहंगा लेने के बहाने आज घर से निकली थी। घर से निकल कर उसने शिवांक को कॉल की। वह थोड़ी देर बाद उससे मिलने गाड़ी लेकर आया। युवती को लेकर गांव से बाहर आया। यहां करीब दोनों दो घंटे तक एक-दूसरे बात की। इस दौरान दोनों रोते रहे।

पुलिस का मानना है कि युवक ही जहर लेकर आया था। फिर दोनों ने जहर खा लिया। फिर युवक ने घर वालों को कॉल की। उसने कहा-‘हम मरने जा रहे हैं, शायद मेरी आखिरी कॉल है।’ ये सुनकर युवक के परिजन घबरा गए। उस जगह पहुंचे, तो दोनों जमीन लेटे दिखे। तड़प रहे थे। लोहिया नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने प्रेस प्रसंग में जहर खाया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/