गगोल तीर्थ स्थल के बाबा के खिलाफ एसएसपी आफिस पर नारेबाजी
मेरठ

गगोल तीर्थ स्थल के बाबा के खिलाफ एसएसपी आफिस पर नारेबाजी

38 Views
  • गगोल तीर्थ स्थल बना राजनीति का अखाड़ा
  • क्षेत्रीय नागरिकों ने बाबा को बताया ढोंगी
  • बाबा पर लगाये बेहद संगीन आरोप
  • 17 जनवरी को क्षेत्र में होगी महापंचायत
  • तीर्थ स्थल को कब्जाने के लगाये जा रहें हैं आरोप
  • एसएसपी कक्ष में घुसने को लेकर सीओ से झड़प

गंगोल के बाबा को ढोंगी बताते हुए आज क्षेत्रीय नागरिकों ने एसएसपी आफिस पर हंगामा किया। बाबा पर गंगोल तीर्थ स्थल को कब्जाने का आरोप लगाते हुए इन लोगों ने 17 जनवरी को महापंचायत आहूत की है जिसमें इस बाबत महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा। इन लोगों का कहना है कि भगवा धारण कर वह बाबा अनैतिक कार्य में लिप्त है। बाबा पर व्यक्तिगत आरोप भी लगाये गये हैं। इस मुद्दे को लेकर एसएसपी आफिस में घुसने को लेकर प्रदर्शनकारियों की सीओ सिविल लाइन से भी तीखी नोकझोक हुई।

 

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/