लाखों घरों को पीएम सूर्य घर योजना से होंगे रोशन-ऊर्जा मंत्री
- जीआईसी ग्राउंड में मेगा कैंप का उर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ
मेरठ। पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में सात लाख 25 हजार से ज्यादा घर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में रोशन होंगे और इसको लेकर सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक मेगा कैंप लगेंगे।
मेरठ के जीआईसी में इस मेगा कैंप का शुभारंभ उर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने फीता काटकर किया। साथ ही इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को सम्मानित भी किया और बाकी आए लोगों को जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने पूरी रिपोर्ट ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर के सामने रखी। उर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने बताया कि, इस योजना से बिजली के बिल की बचत होगी और सभी को लाभ मिलेगा। बता दें कि, मेरठ में एक लाख घरों को इस योजना से रोशन करने का टारगेट है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि, अभी कम लोग इस योजना में आ रहें हैं, लेकिन जल्द इस योजना का सभी लाभ उठाएंगे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/