मंदिर के निकट गौवंश से दुष्कर्म करता हुआ कैमरे में कैद, गिरफ्तार
- औघड़नाथ मंदिर मंदिर पर हुई घटना
- दुष्कर्म करते खेमचंद कैमरे में किया राहगीर ने कैद
- डायल 112 पर दी गई सूचना पर पुलिस का त्वरित एक्शन
- खेमचंद को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
- दूषित मानसिकता के कारण रेप की घटनाओं में इजाफा-कल्पना
मेरठ के औघड़नाथ मंदिर मार्ग पर एक व्यक्ति को गौवंश संग दुष्कर्म करते हुए राहगीर ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, डायल 112 पर की गई शिकायत पर तुरंत ही पुलिस ने वहां पहुंचकर नेपाल निवासी खेमचंद को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस उसे सदर थाने ले आई है। इस घटना के बाद आज शिकायतकर्ता योगेश ठाकुर सारथी संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडेय,दीपू यादव, रोहित धानक व गोरक्षा प्रमुख विशाल समेत थाने पहुंचे और खेमचंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संस्था अध्यक्ष कल्पा पांडेय का कहना है कि दूषित मानसिकता से ग्रस्त इन जैसे लोगों के कारण ही आजकल इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इन पर अंकुश लगना चाहिये।
विस्तार से देखिये 👇