यूं तो भारत की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने बड़े-बड़े केस सॉल्व किए हैं, लेकिन अब उसी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप खुद हैरान हो जाएंगे. जी हां, सीबीआई की कस्टडी में रखा हुआ 45 करोड़ रुपये कीमत का 103 किलो सोना (Gold) गायब हो गया है. इस सोने को सीबीआई ने चेन्नई में छापेमारी के दौरान जब्त किया था जिसे सुरक्षा के लिहाज से CBI कस्टडी में रखा गया था. फिलहाल, अब इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु क्राइम ब्रांच- CID पुलिस को जांच का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि जांच एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा की जाए और छह महीने के भीतर पूरी होनी चाहिए । आपको बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट के जज पीएन प्रकाश ने जांच के निर्देश देते हुए, सीबीआई की यह दलील खारिज कर दी कि यदि स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जाती है, तो उसकी प्रतिष्ठा “खराब हो जाएगी”. जज पीएन प्रकाश ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों पर भरोसा किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह केस सीबीआई के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ हो सकता है । दरअसल, साल 2012 में सीबीआई ने सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालयों में छापे मारकर 400.47 किलोग्राम सोना जब्त किया था. उस समय यह सोना सुराना के ही लॉकर और वॉल्ट्स में सीबीआई की सेफ कस्टडी में रख दिया गया था. हालांकि, उस समय तो इसका कुल वजन 400.47 किलोग्राम था, लेकिन हाल ही में जब लॉक खोला गया तो पाया गया कि इसमें से 103.864 किलोग्राम सोना गायब है ।।
213 Views
9 Comments
купить аккаунт магазин аккаунтов социальных сетей
продать аккаунт купить аккаунт с прокачкой
продажа аккаунтов соцсетей платформа для покупки аккаунтов
маркетплейс аккаунтов профиль с подписчиками
покупка аккаунтов заработок на аккаунтах
маркетплейс аккаунтов магазин аккаунтов
перепродажа аккаунтов безопасная сделка аккаунтов
Account Acquisition Account Market
Verified Accounts for Sale Account Catalog