राजस्थान के धौलपुर जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने 9 दिन पूर्व फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण करने वाले सभी पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूछताछ में सामने आया कि कर्ज उतारने और पैसों की जरूरत के लिए आरोपी ने अपनेे रिश्तेदार के बच्चे का ही अपहरण कर लिया । इस अपहरण के मामले में अपह्रत हुए बच्चे सुखदेव बंसल के दूर के रिश्तेदारी में लगने वाले भाई ने अपने चार साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस द्वारा लगातार मामले में इन्वेस्टिगेशन और मोबाइल लोकेशन के आधार पर नंबर ट्रेस करते हुए शुक्रवार को सभी पांचों अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया गया । मामला यूं है कि 18 नवंबर 2020 को सरमथुरा कस्बे में ग्यारह साल के सुखदेव उर्फ कान्हा बंसल पुत्र जगदीश बंसल का अपहरण हो गया था. इसी दौरान देर रात को बच्चे के पिता पर अपहरणकर्ता का फोन आ गया और 55 लाख रुपये फिरौती की मांग कर डाली जिसे सुनकर गरीब पिता के होश उड़ गए.पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और 19 नवंबर को बच्चे को मध्य प्रदेश के नूराबाद इलाके से पकड़ कर लिया था लेकिन अपहरणकर्ता फरार हो गए थे.जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरमथुरा कस्बे से 18 नवंबर को अपहृत हुए बालक को पुलिस ने 24 घंटे में ही मुक्त करा लिया था. इस पूरे मामले में तभी से पुलिस की अलग-अलग टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हुई थी. सायबर टीम से मिले इनपुट और सरमथुरा पुलिस की लगातार संभावित दबिश में एक नाम विकास गोयल का आया जो कि पीड़ित बालक का दूर के रिश्ते में भाई लगता था. पुलिस ने शक के आधार पर जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने अन्य चार साथियों के भी नाम बता दिए जिसके बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर सघनता से पूछताछ की तो सभी अपहरणकर्ताओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।।
211 Views
8 Comments
платформа для покупки аккаунтов маркетплейс аккаунтов соцсетей
продажа аккаунтов https://marketplace-akkauntov-top.ru/
покупка аккаунтов биржа аккаунтов
услуги по продаже аккаунтов заработок на аккаунтах
купить аккаунт https://prodat-akkaunt-online.ru/
маркетплейс для реселлеров магазин аккаунтов социальных сетей
Account Buying Service Account Sale
Account Selling Platform Buy and Sell Accounts