अमरोहा में दरोग़ा को गोली मारी, हाथ में लगी
उत्तर प्रदेश

अमरोहा में दरोग़ा को गोली मारी, हाथ में लगी

Spread the love
149 Views
  • दरोगा के हाथ में मारी गोली
  • आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया
  • गांव रतनपुर में शिवरात्रि के दौरान का मामला
  • ट्रैक्टर चालक ने पूर्व प्रधान के घर चलाई थी गोली
  • छीना झपटी में दरोगा को लगी गोली

महाशिवरात्रि के मौके पर पहले तो दरोगा पर फायर फिर आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। मामला शनिवार का है दोपहर का समय था जब थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर के कांवड़िए महाशिवरात्रि पर..पास के गांव मूंढाखेड़ा में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे चमन सिंह ने उसी दौरान पूर्व प्रधान के घर पुरानी रंजिश के चलते तमंचे से फायर कर दिया था। इत्तिला पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी छीनाझपटी की गई जिससे अचानक तमंचे का ट्रिगर दबने से गोली चल पड़ी और वह गोली दरोगा महेंद्र कुमार शर्मा के हाथ में जा लगी थी। पुलिसकर्मियों ने ज़ख्मी दरोगा को जिला अस्पताल भेजते हुए मौके से आरोपी चमन सिंह को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि आरोपी चमन सिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं, हाथ में गोली लगने से जख्मी दरोगा महेंद्र कुमार शर्मा की हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है।

(विस्तार से देखिये👇)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *