इंडियन आर्मी दुनिया की चौथी मोस्ट पावरफुल फोर्स, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने भी माना लोहा ।।
पाकिस्तान आर्थिक और राजनीतिक रूप से बदहाली के दौर में भी अपने हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है. हर दिन वह अपने दोस्त चीन से डील पर डील कर रहा है. फिर भी भारतीय फौज की ताकत से वह कोसों दूर है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट भी खुद इस बात को मान रहे हैं । इसी साल जनवरी में ग्लोबल फायर पावर ने सेनाओं की ग्लोबल रैंकिंग जारी की थी, जिसमें भारत को चौथा स्थान मिला है । मतलब भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली फोर्स है, जबकि पाकिस्तान की फौज नौवें नंबर पर है । पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स ने खुद बताया कि कैसे उनके मुल्क से भारतीय सेना ज्यादा ताकतवर है । शैक्षणिक और रणनीतिक एक्सपर्ट कमर चीमा का भी मानना है कि भारतीय सेना की ताकत पाकिस्तान से ज्यादा ताकतवर है । उन्होंने कहा, ‘भारत के पास 14 लाख की फौज है, जिनमें से करीब 8 लाख एक्टिव मिलिट्री पर्सनल हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास तरकरीबन साढ़े 6 लाख एक्टिव मिलिट्री पर्नल हैं. मिलिट्री बजट, जवानों की संख्या हर लिहाज से भारत बेहतर है पाकिस्तान से. फिर भारत के कनेक्शन दूसरे देशों से अच्छे हैं. वह यूएस, यूरोप और इजरायल किसी से भी आज की डेट में असलाह खरीद सकता है । इंडिया जिस मुल्क से भी असलाह खरीदना चाहता है, खरीद सकता है क्योंकि उनके पास पैसा है. उन्हें बस सुबह उठना है और चेक साइन करना है और किसी भी देश से हथियार खरीद सकते हैं. पाकिस्तान के पास ऐसी कोई गुंजाइश नहीं है ।
कमर चीमा ने आगे कहा, ‘भारत के पास करीब 2,300 एयरक्राफ्ट हैं और इस मामले में वह दुनिया में चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान के पास सिर्फ 1,400 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं. वहीं, भारत के पास 600 के करीब फाइटर जेट और 31 स्कवैड्रन हैं. पाकिस्तान के पास 387 एयरक्राफ्ट फाइटर जेट्स हैं. इनमें ज्यादातर अमेरिकन, चीनी और फ्रेंच हैं. अब फ्रेंच और अमेरिका के भी पुराने होते जा रहे हैं. हमारे पास बस चीन रह गया है और भारत के पास रूस, अमेरिकन, फ्रेंच और रूसी भी हैं । ग्लोबल फायरपावर ने 2024 के लिए दुनियाभर की सेनाओं की लिस्ट जारी की है । 145 देशों की सेनाओं को इसमें शामिल किया है । अमेरिकी फौज को पहली, रूसी सेना को दूसरी और चीन के सेना को तीसरी रैंक मिली है. लिस्ट के अनुसार, इन तीन ताकतवर सेनाओं के बाद भारत की फौज सबसे ज्यादा ताकतवर है । ग्लोबल फायरल पावर 60 फैक्टर्स का एनालिसिस करके देशों की फोर्स के लिए रैंकिंग जारी करती है । ग्लोबल फायरपावर ने 0.0000 बेंचमार्क सेट किया है. विभिन्न फैक्टर्स के विश्लेषण के बाद जिस देश की सेना का पावर इंडेक्स स्कोर बेंचमार्क तक पहुंचता है, उसे हर लिहाज से परफेक्ट माना जाता है. पहले नंबर पर मौजूद अमेरिकी सेना का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0699 है । इसके बाद रूसी सेना है, जिसका स्कोर 0.0702 है और 0.0706 स्कोर के साथ चीनी सेना तीसरे नंबर पर है. भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1023 है ।।