और मुकदमें दर्ज हो जायें, हम घबराने वाले नहीं-योगेश
मेरठ

और मुकदमें दर्ज हो जायें, हम घबराने वाले नहीं-योगेश

135 Views
  • पल्लवपुरम थाने में तीन मुकदमे योगेश व सुनीता पर दर्ज
  • आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दर्ज हुए मुकदमे
  • मतदान के दिन भी अरुण गोविल के प्रचार मैसेज चलते रहे-योगेश
  • अरुण गोविल के खिलाफ भी दर्ज होना चाहिये मुकदमा-वर्मा
  • समन की जानकारी पर कोर्ट में पेश हुए पूर्व विधायक

हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि देश कानून के हिसाब से चलता है,पक्षपातपूर्ण रवैये से नहीं। उन पर आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर दिया गया जबकि भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के वोयस मैसेज मतदान के दिन भी मोबाइल सुनाई देते रहे। यदि मुकदमा ही दर्ज होना है तो अरुण गोविल पर भी होना चाहिये। उन्होंने एक बार फिर से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा की जीत का दावा किया।

बकौल योगेश वर्मा, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पल्लवपुरम थाने में   तीन मुकदमे दर्ज किये गये हैं लेकिन वह इस तरह के मुकदमों से घबराने वाले नहीं हैं। उन मुकदमों से संबंधित सम्मन की जानकारी योगेश वर्मा मिलने पर आज वह  अपने अधिवक्ता के साथ कचहरी पहुंचे थे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *