अरुण गोविल की पत्नी हैं ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी ने सीएम के सामने इन मुद्दों पर भी दी खुलकर सफाई
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

अरुण गोविल की पत्नी हैं ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी ने सीएम के सामने इन मुद्दों पर भी दी खुलकर सफाई

7,288 Views
  • योगी की जनसभा में अरुण गोविल खुलकर बोले
  • अपनी रूठी ठकुराइन को वह मना लेते हैं, अब आप भी मान जाओ-गोविल
  • मेरठ मेरी जन्मभूमि, अब इसे कर्मभूमि बनाने आया हूं-अरुण
  • प्रचार के दौरान गाड़ी से चलना उनकी समय अभाव की मजबूरी-गोविल
  • जीत कर आऊंगा तो खूब फोटो खिंचवाना,अभी जल्दी है-अरुण
  • पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से गोविल को किया दूर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिसौली में हुई जनसभा में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपनी सफाई तो दी ही साथ ही वह यह बताने से भी पीछे नहीं हटे कि उनकी धर्मपत्नी श्रीलेखा ठाकुर बिरादरी से है। अरुण गोविल ने कहा कि गृहस्थी में जब उनकी ठकुराइन रूठ जाती हैं तो वह उन्हें मना लेते हैं, अब आप भी मान जाओ। इसके साथ ही अरुण गोविल ने रामायण की चौपाई “रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाएं पर वचन न जाई ”  सुनाते हुए कहा कि वह वचन देते हैं कि हमेशा आपके साथ आपके बीच रहूंगा। यह वही चौपाई है जिसने आजकल भाजपा की पेशानी पर बल डाल रखा है। ठाकुरों की सभी पंचायतों में भाजपा प्रत्याशी को हराने का संकल्प लेते हुए यही चौपाई बार  बार दोहराई जा रही है। आज अरुण गोविल ने भी वही चौपाई दोहराते हुए कसम खाई कि मेरठ मेरी जन्मभूमि है, अब इसे अपनी कर्मभूमि बनाने आया हूं।

तमाम दिग्गजों को साइड में लगाते हुए भाजपा नेतृत्व ने कलाकार अरुण गोविल को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वह प्रत्याशी बनने का बाद जिस दिन से मेरठ आये हैं, कुछ सवाल उनका लगातार  पीछा कर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों के एक कोकस ने उन्हें इस तरह से घेर लिया है कि वह आम कार्यकर्ताओं के पास नहीं जा पा रहे हैं। आज इन्हीं सवालों पर अरुण गोविल ने अपने संबोधन में सफाई दी।

भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि मुझसे लोग कहते हैं कि वह प्रचार के वक्त गाड़ी से नहीं उतरता, जबकि वह अपनी जनता से अंतरमन के साथ संदेश का आदान प्रदान करते हैं। आंखों से वे उनकी बात सुन लेते हैं और वह उनके भाव समझ जाते हैं। होता यही है कि जहां भी जाता हूं वहां तमाम लोगों अपना प्रेम उन पर बरसाना चाहते हैं जबकि चुनाव प्रचार के लिये समय का खासा अभाव है। जब जीत कर आऊंगा तो लोग जितनी तस्वीर खिंचवाना चाहें, वह खिंचवायेंगे।

अरुण गोविल ने कहा कि तमाम पत्रकार उनसे पूछते हैं कि उनके पास चुनाव के क्या मुद्दे हैं। वह जवाब देते हैं कि विकास से बढ़कर कुछ नहीं। इंफ्रास्ट्रक्चर ही सबसे बड़ा मुद्दा है। विकास जिसकी राह केंद्र में पीएम मोदी, यूपी में सीएम योगी ने निधारित कर दी है। विकास एक प्रक्रिया है जो रुकती नहीं हैं। इस लगातार विकास को आगे बढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है। ।

इस दौरान अरुण गोविल ने यह भी कहा कि वह बाहरी नहीं हैं। उनका जन्म व शिक्षा मेरठ में हुई है। नाराज ठाकुरों की नब्त पर हाथ रखने का प्रयास करते हुए अरुण गोविल ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी श्रीलेखा ठाकुर हैं। और वह उन्हें ठकुराइन बोलते हैं।

दरअसल, टिकट न मिलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ठाकुर भाजपा के खासे नाराज हैं। अब तक हुई कई पंचायतों में ठाकुरों ने भाजपा को हराने व जो प्रत्याशी भाजपा को हरा सकता है,उसके पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ पिछले बीस दिन में आज चौथी बार मेरठ पहुंचे थे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *