मेरठ के शनिदेव मंदिर में तोड़ी गई मूर्तियां
- मेरठ में देर रात मूर्तियां की गयी खंडित
- मोहल बिगाड़ने के लिए मूर्तिया की खंडित
- मूर्तिया खंडित देख लोगो मे आक्रोश
- हिंदू आस्था से असामाजिक तत्व कर रहे खिलवाड़
- पुलिस CCTV के आधार पर जाँच में जुटी
थाना मेडिकल के तेजगढ़ी चौराहा पुलिस चौकी से 200 कदम की दूरी पर एक मंदिर का ऐसा वीडियो सामने आया है। जिससे क्षेत्र में बवाल हो सकता है। दरअसल देर रात शिव मंदिर में मौजूद तमाम मूर्तियों को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि माहौल बिगाड़ने के लिए मूर्तियों को खंडित किया गया है। जिससे आक्रोश में आए हिंदू समाज का कहना है कि हिंदू समाज की आस्थाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। मंदिर में खंडित की गई मूर्तियों की कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं।
मंदिर के इस नजारे को देखकर हिंदू समाज पुलिस पर भी सवाल उठा रहा है। हिंदू समाज का कहना है कि पुलिस चौकी से महज 200 कदम की दूरी पर मूर्तियों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ किया गया और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगी। मेरठ विश्व हिंदू परिषद के महानगर दीपक त्यागी ने भी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा अगर पुलिस जल्दी करवाई नही करती है तो हिंदू समाज खुद उस उपद्रवी को शासन के सामने लाकर दंडित करेगा ||