दो साल पहले भी श्रद्धा को मारने की कोशिश की थी आफताब ने
BREAKING

दो साल पहले भी श्रद्धा को मारने की कोशिश की थी आफताब ने

75 Views
  • शातिर आफताब ने श्रद्धा के किये थे 35 टुकड़े
  • सभी टुकड़े उसने फ्रीज में रखे थे
  • रोज रात को टुकड़े लगाता था ठिकाने
  • पुलिस को रोज नई कहानी सुना रहा है शातिर आफताब
  • लिव इन में रह रहे थे श्रद्धा और आफताब

श्रद्धा वॉकर के शव के 35 टुकड़े कर 18 दिन तक अपने फ्रीज में रखने वाले कांड के बाद चर्चा में आया आफताब पूनावाला बेहद शातिर व पल पल रंग बदलने वाला साबित हो रहा है। पुलिस छानबीन में आया है कि दो साल पहले भी आफताब ने श्रद्धा को मारने व काट कर फेंक देने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। बाद में पुलिस का कहना है कि श्रद्धा ने ही शिकायत वापस ले ली थी। इतना ही नहीं, आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता है यह बात पूनावाला के परिवार को भी मालूम थी।

दरअसल, 23 नवम्बर 2020 को श्रद्धा वॉकर ने तुलींज पुलिस में एक लिखित शिकायत की थी। श्रद्धा ने इसमें कहा था कि वह आफताब पूनावाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती है। आफताब, विजय विहार काम्प्लेक्स के रीगल अपार्टमेंट में रहता है। रिपोर्ट में कहा गया था कि वह उसे गलियां देता है। बेरहमी से मारता है। आज आफताब ने फिर से उसकी गला दबा कर हत्या की कोशिश की और उससे मारपीट भी की।

उसने श्रद्धा को धमकाते हुए ब्लैकमेल किया कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेक देगा। पिछले छह मार से आफताब बराबर मारपीट कर रहा है। पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की वह हिम्मत नहीं कर पाई। इसकी एक वजह यह भी रही कि आफताब ने उसे हत्या करने की धमकी दी है। इसकी जानकारी आफ़ताब के मां-बाप को भी है। सप्ताह के अंत में वो आफताब से मिलने भी आते हैं।

हम शादी करने वाले थे और आफताब के परिवार का आशीर्वाद भी मिला है। आज के बाद वह आफताब संग नहीं रहना चाहती। अगर उसे कोई भी शारीरिक हानि पहुंचती है तो इसके लिये आफताब को जिम्मेदार माना जाये। वहीं तुलींज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धा की शिकायत पर जांच की गई थी, लेकिन श्रद्धा ने शिकायत वापस ले ली थी इसलिए आगे कोई अतिरिक्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई थी।

आपको याद दिला दें कि इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद आफताब ने कोर्ट में कहा है कि उसने गुस्से में यह हत्या की है। उसने यह भी दावा किया है कि जांच में वह पुलिस को पूरा सहयोग दे रहा है। पुलिस को यह भी बता दिया है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े कहां कहां फेंके हैं। यद्यपि समय काफी होने के कारण वह कुछ जगह भूल भी गया है।

बता दें कि साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन और बढ़ा दी है। पुलिस की माने तो आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। वह लगातार अपने बयान बदल रहा है। इसके लिये ही नारको व पोलीग्राफिक जांच की अनुमति ली गई है।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *