डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शासन सख्त, गैर हाजिर शिक्षकों के वेतन काटने के आदेश
तेजी से डिजिटल की तरफ बढ़ रही प्रदेश सरकार को शिक्षकों का डिजिटल अटेंडेंस का विरोध करना रास नहीं आ रहा है। इसे लेकर उन्नाव बीएसए द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें साफ कहा गया है कि तीन दिन तक ऑनलाइन हाजिरी दर्ज न कराने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा। डिजिटल अटेंडेंस दर्ज न कराना विभागीय आदेश की अवहेलना मानी जाएगी। ऐसी स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
दिलचस्प व गंभीर तथ्य यह है कि प्रदेश के अधिकाश कार्यालयों व आधुनिक सिस्टम में सभी जगह डिजिटल अटेंडेंस लगाई जा रही है। इसके पीछे व्यवस्था में सुधार लाने की मंशा है लेकिन यूपी के शिक्षक इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि यूपी में डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया गया है,डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षक प्रदर्शन कर रहे है। इसे लेकर जहां शिक्षक डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ है वहीं सरकार अपने फैसले पर अड़ी है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि टीचरों को समझाएं, स्कूल जाकर सीनियर अफसर हाजिरी लगवाएंगे,मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि टीचरों से बात करें, जनपद स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगी है ताकि टीचरों को समझाकर उनसे डिजिटल हाजिरी लगवाएं।
सरकार इस फैसले को लागू करने के लिये संकल्पित है,इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिवस चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में आये केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने डिजिटल हाजिरी का विरोध करने वाले शिक्षकों को लेकर कहा था कि टेक्नोलॉजी से बचना नहीं चाहिए, उससे पारदर्शिता आती है। जो लोग सरकारी नौकरी कर रहें हैं उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने इसकी शपथ ली है।
विस्तार से देखिये 👇
उधर, उन्नाव में बीएसए ने आदेश जारी किया है कि तीन दिन तक डिजिटल हाजिरी दर्ज न कराना विभागीय निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी। ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शिक्षकों का मानदेय और वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा। बाराबंकी में भी डिजिटल अटेंडेंस न लगाने पर शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।
शिक्षकों के इस विरोध के चलते आज शुक्रवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और शिक्षा समन्वयकों की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद विभाग आगे की स्थिति पर फैसला लेगा। राज्य सरकार इस कदम से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को कोशिश में है,शिक्षकों और कर्मचारियों को रोजाना अपनी डिजिटल अटेंडेंस लगाने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए गए है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/
WhatsApp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Va4xtuw3gvWVO2SXdD0v