जीत के बाद खूब फोटो शूट कराना, लो आज करा दिया-अरुण गोविल
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

जीत के बाद खूब फोटो शूट कराना, लो आज करा दिया-अरुण गोविल

62 Views
  • पार्षदों की शिकायतें दूर करने को सर्किट हाउस में बैठक
  • सांसद अरुण गोविल ने जी भर कर कराया फोटोशूट
  • फोटो न खिंचवाने की शिकायतें गोविल ने कर दी दूर
  • किठौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने किया शोर शराबा
  • पीए पर लगाये सांसद से न मिलने देने के आरोप
  • हाउस टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि का मामला भी उठा 

लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त तक लोगों को यह शिकायत रही कि भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल किसी से नहीं मिलते। भाजपा के पार्षदों से भी नहीं। सेलिब्रेटी होने के कारण सभी की चाह होती है फोटो खींचवाने की तो वह भी पूरी नहीं हुई। इस शिकायत को दूर करने के लिये आज सांसद अरुण गोविल ने मेरठ के सर्किट हाउस में नगर निगम के पार्षदों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद के साथ सभी ने फोटोशूट कराया।

बावजूद इसके किठौर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों ने सांसद के पीए चंद्रशेखर पर यह आरोप लगाते हुए शोरशराबा किया कि वह उन्हें सांसद से मिलने नहीं देते। ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर व एमएलसी धर्मेद्र भारद्वाज ने किसी तरह भड़के लोगों को समझा कर शांत कराया।

बाद में फर्स्ट बाइट.टीवी से वार्ता करते हुए कुछ पार्षदों ने शहर की मौजूदा समस्याओं को यह कहते हुए उठाया कि सरकार और नगर निगम में बोर्ड भाजपा का होने के बाद भी शहर की क्षतिग्रस्त सड़के गंदगी से पटी हुई हैं, जलभराव की समस्या से लोगों को रोजाना रूबरू होना पड़ रहा है।

उस पर नगर निगम ने हाउस टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि कर कोढ़ में खाज का काम कर दिया है। ऐसे में जनता के सवालों का जवाब उन्हें देना पड़ रहा है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

                                                             WhatsApp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Va4xtuw3gvWVO2SXdD0v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *