गंगानगर: अप्सनोवा हॉस्पिटल में बच्ची की मौत पर हंगामा
- मासूम की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
- अस्पताल के स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
- ऑपरेशन के लिए बच्ची को कराया था अस्पताल में भर्ती
- थाना गंगानगर के अप्सनोवा हॉस्पिटल का मामला
थाना गंगानगर के अप्सनोवा हॉस्पिटल में हंगामा। दरअसल मामला था बच्ची ओसा का जो छत से गिर गई थी। और 21 फरवरी से अप्सनोवा में एडमिट थी। आज हुई मासूम की मौत के बाद हॉस्पिटल स्टाफ पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया गया। साथ ही परिजनों ने हंगामा कर हॉस्पिटल पर कार्रवाई की मांग की। ओसी के पिता गुरबतन सिंह ने बताया कि उन्होंने बच्ची को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जिसका ये सिला हुआ स्टाफ ने गलत इंजेक्शन दिया और बच्ची की मौत हो गई।
(विस्तार से देखिये👇)