सुभारती जूनियर हाईस्कूल में दिव्यांगजन को निःशुल्क छड़ी एवं वॉकर किये गये वितरित
मेरठ के जाने माने स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ग्राम डूंगरावली स्थित पृथ्वी सिंह सुभारती जूनियर हाई स्कूल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन सुभारती स्वास्थ्य एवं शिक्षा ग्रामीण के निदेशक डा. आर.बी.एस. पुष्कर, प्रधान सुरेंद्र कुमार सिंह, एडवोकेट कांति प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र एवं सचिव अनम शेरवानी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।
सुभारती शिक्षा एवं स्वास्थ्य के निदेशक डा. आर.बी.एस. पुष्कर ने इस दौरान बताया कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज एवं सशक्त देश का निमार्ण होता है। सेवा करना इंसानियत के लिए बहुत जरूरी है और सुभारती विश्वविद्यालय एवं अस्पताल के द्वारा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज उत्थान के लिए कार्य किये जा रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि शिविर में सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा 265 मरीजों जांच की गई। 56 दिव्यांगजन को छड़ी एवं 36 दिव्यांगजन को वॉकर वितरित किये गए। शिविर में सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने स्कूल के विद्यार्थियों, स्टाफ एवं क्षेत्र के लोगो की जांच की व सभी को दवाइयां भी वितरित की।
वहीं सचिव अनम शेरवानी ने बताया कि सुभारती अस्पताल द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाए जाते हैं।जिसका उद्देश्य समाज को रोग मुक्त कर स्वस्थ वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करना सुभारती समूह की संस्थापिका संघमाता डा.मुक्ति भटनागर एवं संस्थापक डा. अतुल कृष्ण जी के संस्कार है। इसी प्रेरणा के साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आगे कहा कि सुभारती अस्पताल विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों के साथ अनुभवी डॉक्टरों की टीम से हर मरीज का इलाज सेवा भाव से करता है। इसी कारण भारतवर्ष में सुभारती समूह के शिक्षा, सेवा, संस्कार और राष्ट्रीयता का मंत्र सभी को लाभान्वित कर रहा है।
इस मौके पर सुभारती अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अदिति, डेन्टल से डा. ओजस्वी, डा. आंचल, डा. अर्पित, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. कन्नू तायल, मेडिसन से डा. भूमध्य जैन, असिस्टेंट मैनेजर मोहसीन त्यागी, प्रदीप कुमार, राहुल, संजय कुमार, किरन सिंह, प्रमोद कुमार, रवि प्रकाश, संगीता, ममता, सुनीता, नीतू, शीलम, सुदेश, आदि का सहयोग रहा।