शामली में मुस्तफा गैंग के चार बदमाश ढेर,इंस्पेक्टर गंभीर
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मुजफ्फरनगर

शामली में मुस्तफा गैंग के चार बदमाश ढेर,इंस्पेक्टर गंभीर

46 Views
  • अरशद के ऊपर घोषित था एक लाख का इनाम
  • लूट, डकैती व हत्या के दर्जनों मामलों में थी तलाश
  • इंस्पेक्टर सुनील के पेट में लगी गोली, गुरुग्राम रेफर
शामली के झिंझाना में मुस्तफा गैंग के चार सदस्यों को सोमवार देर रात यूपी एसटीएफ ने मार गिराया। मुठभेड़ में एक लाख रुपये का ईनामी अरशद भी मारा गया है। इसके अलावा एसटीएफ टीम के इंस्पेक्टर सुनील को भी गोलियां लगी हैं।  इंस्पेक्टर का करनाल के अमृतधारा अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें मेदांता, गुड़गांव रेफर किया गया है।
एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। 

  • अरशद पुत्र जमील निवासी बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर।
  • मंजीत पुत्र मेहताब निवासी रोहट, थाना खरखौदा, सोनीपत, हरियाणा।
  • सतीश पुत्र राजसिंह निवासी अशोक विहार, थाना मधुबन, करनाल।
  • एक अज्ञात बदमाश (चौथे बदमाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।)

सोनीपत के मनजीत को किसी मामले में आजीवन  कारावास की सजा सुनाई हुई है। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। बाहर आने के बाद वारदातों को अंजाम दे रहा था। अब झिंझाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में बदमाश थे।

एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार के मुताबिक 20 और 21 जनवरी की मध्य रात्रि में मुस्तफा कग्गा गैंग का सदस्य अरशद, जो जिला सहारनपुर का रहने वाला था. वो अपने तीन अन्य साथियों मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी के साथ शामली इलाके में आया था. उसकी मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ मेरठ की टीम ने घेराबंदी की थी और उन सभी को सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चारों बदमाश ढेर हो गए।

अरशद सहारनपुर के थाना बेहट से लूट के एक मामले में वांटेड था। एडीजी जोन द्वारा उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। अरशद के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/