
करोड़ों रूपये वसूल कर फिट्जी ने मेरठ सेंटर पर डाले ताले
- फिट्जी के कई सेंटर पहले ही हो चुके हैं बंद
- शिक्षकों के एकाएक रिजाइंन करने से सेंटर बंद
- ज्वाइंट एंटरेंस एक्जाम की तैयारी कराता है सेंटर
- प्रत्येक बच्चे से चार लाख रुपये फीस के वसूले गये
- वसूली गई रकम 15 करोड़ के आसपास बताई गई
- करोड़ों रुपये डकार कर बच्चों के भविष्य अंधकार में डाला
- एमडी समेत कई निदेशकों के खिलाफ शिकायत
ज्वाइंट एंटरेंस एक्जाम की तैयारी के नाम पर बच्चों से फीस के रूप में कई करोड़ वसूल कर मेरठ के फिट जी सेंटर पर एकाएक ही ताले डाल दिये गये। फीस के रूप में दिया गया पैसा व बच्चों का भविष्य अंधकार में पाते हुए आज पेरेंट्स ने एसएसपी आफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज की। इन लोगों का कहना है कि फिट जी के कई सेंटर बंद हो गये हैं लेकिन मेरठ सेंटर संचालकों से जब भी इस आशंका की बात की गई तो उन्होंने इससे साफ इनकार करते हुए बराबर फीस वसूली। एक बच्चे से करीब चार लाख रुपये वसूले गये हैं। वसूली गई यह रकम 15 से 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।
विस्तार से देखिये 👇
पुलिस कप्तान को दिये गये शिकायती पत्र में संस्था के एमडी दिनेश कुमार गोयल, निदेशक मोनिका गोयल, निदेशक प्रथा, सीओओ मनीष आनंद, सीएफओ राजीव बाबर व अमित मेहरा, निदेशख रूसतम, निदेशक शशि कांत दूबे, अमित मेहरा, मेरठ सेंटर हैड कुमार गौरव, प्रबंधक हरिओम शर्मा को नामजद किया गया है। एसएसपी आफिस पहुंचे लोगों ने इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे वसूला गया पैसा वापस कराने की मांग की है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/