मवाना तहसील के भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान ने तेल उडे़ला
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मवाना तहसील के भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान ने तेल उडे़ला

221 Views
  • दाखिल खारिज के बदले मांगी जा रही रिश्वत
  • किसान ने पूछा आखिर मेरा कसूर क्या है 
  • तहसील में बिना पैसे कोई काम न करने का आरोप
  • किसान ने कहा अब डीएम से ही इसकी करूंगा शिकायत
  • स्टाफ ने किसी तरह किसान को आत्मदाह करने से रोका

जमीन का बैनामा हो गया लेकिन छह माह भी दाखिल खारिज नहीं। तमाम दौड़ धूप की लेकिन नतीजा शून्य। मवाना तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आज आवाज उठाते हुए किसान इलम सिंह ने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया। चेतावनी दी कि यदि तेल की केन छीन भी ली तो अंगोछे से फांसी लगा लूंगा। इलम सिंह इस दौरान बराबर यह चिल्लाता रहा कि यहां कागज नहीं, सभी को पैसा चाहिये, यह कदम क्यों उठाया…सवाल के जवाब में इलम सिंह ने कहा कि यहां आराम से सुनता कौन है, सिर्फ पैसे की सुनवाई होती है।

यह वाक्या गुरूवार की सुबह मेरठ मवाना थाना क्षेत्र की तहसील में हुआ। पीड़ित किसान का इलम सिंह है और वह गांव दरियापुर से आया था। यह किसान तहसील स्टाफ के सामने बराबर यही पूछ रहा था कि आखिर उनका गुनाह क्या है, इसकी जमीन का दाखिल खारिज क्यों नहीं किया जा रहा। यह सब चिल्लाते चिल्लाते किसान ने अपने साथ  लाई कैन से तेल अपने उपर डालना शुरू कर दिया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ खुद पर तेल उड़ेता किसान। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
भ्रष्टाचार के खिलाफ खुद पर तेल उड़ेता किसान। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

यह देख स्टाफ के हाथ पैर फूल गये और उन्होंने किसी तरह पकड़कर उससे कैन छीन ली। किसान इलम सिंह ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। एक साल से मैं भटक रहा हूं। तहसील प्रशासन एक साल से मेरी जमीन के दाखिल खारिज का काम अटकाए हुए है। क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के लिए घूस नहीं दे रहा।

यहां तो सब पैसे मांगते हैं। पीड़ित किसान। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
यहां तो सब पैसे मांगते हैं। पीड़ित किसान। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

किसान ने रोते हुए कहा कि तहसील के लोग उसका काम भी नहीं करते और मरने भी नहीं देते। अब वह जिलाधिकारी से मिलकर इनकी शिकायत करेगा। ये सभी लोग पैसा मांगते हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *