कोल्ड स्टोर में धमाका, बिल्डिंग गिरी, पाँच मजदूरों की मौत
108 Views
- दौराला डीपीएस के पास है कोल्ड स्टोरज
- जनशक्ति कोल्ड स्टोर में हुआ हादसा
- धमाके के साथ आधी बिल्डिंग ध्वस्त
- मलबे में दबने से दो लोगों की मौत
- कई लोगों के घायल होने की सूचना
- बचाव में जुटी मेरठ पुलिस, कई को निकाला
- बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर का है कोल्ड स्टोरेज
- कोल्ड स्टोरेज में बायलर फटने से हुआ धमाका
- रेस्क्यू के लिए पहुंची NDRF
- केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौके पर मौजूद
शुक्रवार की दोपहर एकाएक जनशक्ति कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग तेज धमाके बाद जमीदोज हो गयी। बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश तेज कर दी गई हैं। इस हादसे की वजह वहां रखी गई गैस के रिसाव से हुआ धमाका बताया जा रहा है। धमाके से बिल्डिंग का एक बड़ा भाग नीचे आ गिरा। मौके पर पुलिस व आसपास के लोगों ने बचाव कार्य तेज कर दिया है।
मेरठ के दौराला में डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास जनशक्ति कोल्ड स्टोर है। यहां आसपास के किसान अपना आलू रखते हैं। मौके पर मौजूद फर्स्ट बाइट ने अपने कैमरे में इस घटना को कुछ इस तरह कैद किया है।
(विस्तार से देखिये👇)