अरुण गोविल ने वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा से कह दी “दिल की बात”। किये चौंकाने वाले खुलासे
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

अरुण गोविल ने वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा से कह दी “दिल की बात”। किये चौंकाने वाले खुलासे

6,123 Views
  • मेरा ध्येय राजनीति करना नहीं, मैं सेवा करना चाहता हूं
  • मुझे जो मिला व मिलता चला गया, मुझे पावर का लोभ नहीं
  • नार्मल आदमी हूं, नार्मल जीवन जीता हूं, धन की हवस नहीं
  • 37 साल बाद भी मेरी छवि श्रीराम की है, वह खत्म नहीं हुई
  • मैं लोगों के मन में जीवित हूं, मेरे लिये यही काफी है
  • मोदी ने जो किया,वह आज तक किसी ने नहीं किया
  • पहले राम का स्वरूप नहीं दिखता था, अब मुझ में देखते हैं राम को
  • लोग अरुण गोविल को नहीं,श्री राम को नमन करते हैं

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल रविवार को उन तमाम मुद्दों पर खुल कर बोले जिन्हें लेकर विपक्ष व कुछ अपनों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। फर्स्ट बाइट.टीवी को दिये अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में  अरूण गोविल ने यह भी बेबाक कहा कि उनके यहां आने से पहले ही उनके बाहरी होने को बिना वजह हवा दे दी गई थी। वह भी तब जबकि जन्म से लेकर जीवन कई दशक मेरठ में बिताये हैं। इस सवाल और लोगों की मंशा पर उन्होंने यह कह कर विराम लगा दिया कि जीत के बाद उनका निवास और उपलब्धता मेरठ रहेगी। भाजपा प्रत्याशी ने पीएम मोदी के लिये कहा कि मोदी ने देश के लिये जो किया है, वह आज तक कोई नहीं कर पाया है और न ही आगे कर पायेगा।

अरुण गोविल रविवार की सुबह सरकुर्लर रोड स्थित आवास पर फर्स्ट बाइट.टीवी के मैनेजिंग एडिटर रवि शर्मा से मुखातिब थे।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी के रूप में फिल्मी कलाकार अरुण गोविल को चुनाव मैदान में उतारा है। अरुण गोविल विख्यात टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम की यादगार भूमिका अदा की थी। उन्होंने अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया लेकिन इस धारावाहिक के 37 साल बाद भी उनकी श्रीराम के रूप में छवि वैसी की वैसी ही है। अन्य फिल्मों में निभाये गये किरदार श्री राम की भूमिका पर जरा भी असर नहीं डाल पाये हैं। आज भी तमाम लोग उनमें श्रीराम का रूप देखते हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *