सीएम से जुड़े संजय प्रसाद समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को निर्वाचन आयोग ने हटाया
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

सीएम से जुड़े संजय प्रसाद समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को निर्वाचन आयोग ने हटाया

95 Views

चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद आज निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के सीएम कार्योंलयों में प्रभार संभाल रहे गृह सचिवों को हटाने के आदेश दे दिये हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख राजीव कुमार को भी हटाने के लिये कहा गया है। बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया है, जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की सोमवार दोपहर हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जिन अफसरों को हटाया गया है, उनके पास संबंधित राज्यों में मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार थे, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान जरूरी निष्पक्षता, खासकर कानून व्यवस्था सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी समझौता कर सकते थे।

चुनाव आयोग ने 7 राज्यों के जिन बड़े अधिकारियों को हटाया है उनमें गुजरात के गृह सचिव पंकज जोशी, उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद, झारखंड के गृह सचिव अरवा राजकमल, बिहार के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग एस सिद्धार्थ, हिमाचल के गृह सचिव अभिषेक जैन और उत्तराखंड के शैलेष बागोली शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को हटाया गया है। इससे पहले भी राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान डीजीपी को चुनाव आयोग ने हटाया था। आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से नाराजगी जताते हुए बीएमसी और अतिरिक्त/उपायुक्तों को आज शाम 6 बजे तक रिपोर्ट देने और अधिकारियों के ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है। राजीव कुमार को लेकर ममता व केंद्र सरकार आमने सामने आ चुकी हैं।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *