मेरठ में कमेटी के पैसे जमा करने जा रहे बुजुर्ग से लूट, साथ काम करने वाले पर आरोप
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कमेटी के पैसे जमा करने जा रहे बुजुर्ग से उसी के साथ काम करने वाले कारोबारी ने पैसे लूट लिये। आरोप है कि फरमान नामक आरोपी कुछ अर्जेंट काम का बहाना बनाकर बुजुर्ग को अपने साथ ले दूसरे स्थान पर ले गया जहां पहले से ही उसके साथी मौजूद थे। उसने व उसके साथियों ने मिलकर बुजुर्ग आदमी से 1 लाख 30 हजार रू सहित उनकी बाइक भी लूट ली और मौके से फरार हो गये।
लिसाड़ी गेट इलाके के शकूर नगर में गली न. 4 निवासी अजहरूद्दीन मामले की शिकायत करने एसएसपी कार्यलय पहुंचा। यहां उसने बताया कि वह कमेटी डालता है इस बार उसकी माॅसी की कमेटी खुली थी। कमेटी के 1 लाख 30 हजार रू इकट्टा कर पिता रईसुद्दीन उसकी माॅसी को देने श्यातनगर जा रहे थे। जैसे ही वह समर गार्डन काॅलोनी पहुंचे तो उन्हे साथ में काम करने वाला फरमान मिल गया।
फरमान कुछ अर्जेंट काम का बहाना बनाकर रईसुद्दीन को दूसरे स्थान पर ले गया जहां उसके कुछ साथी पहले ही मौजूद थे। उन सब ने मिलकर रईसुद्दीन से कमेटी के पैसे व बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने तुरंत घटना की 112 पर दी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दर्ज कर ली व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं थाना पुलिस ने लूट की घटना को आपसी लेनदेन बताया है। कहा कि फरमान रईसुद्दीन के पास काम करता था फरमान के रहीसुद्दीन पर कुछ रुपए थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।